- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- रामपुर
- रामपुर : शादी की रात नवविवाहिता ने दिया बच्चे को जन्म, इलाके में चर्चा
रामपुर : शादी की रात नवविवाहिता ने दिया बच्चे को जन्म, इलाके में चर्चा
सैदनगर : रामपुर जिले में शादी के कुछ ही घंटों बाद नवविवाहिता द्वारा बच्चे को जन्म दिए जाने की घटना से इलाके में खलबली मच गई। शादी की पहली ही रात बच्चा होने की खबर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
शनिवार को गांव के सम्मानित लोगों की मौजूदगी में पंचायत हुई, जिसमें दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। इसके बाद शनिवार रात हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी संपन्न कराई गई और युवक नवविवाहिता को लेकर ससुराल चला गया।
रात करीब 12 बजे नवविवाहिता को अचानक पेट दर्द शुरू हुआ, जिससे परिजन घबरा गए। आनन-फानन में पास की एक महिला चिकित्सक को बुलाया गया। कुछ ही देर बाद नवविवाहिता ने एक बेटी को जन्म दिया। बच्चे के जन्म की खबर फैलते ही घर में सनसनी मच गई और देखते ही देखते यह बात पूरे गांव में फैल गई।
सुबह होते ही घर के आसपास महिलाओं और बच्चों की भीड़ जुट गई। फिलहाल नवविवाहिता और नवजात बच्ची दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है। यह घटना क्षेत्र में दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।
