Ballia News : कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बलिया : राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर स्थित फेफना गांधी आश्रम के सामने शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। सामने से आ रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान सिंहपुर निवासी आनंद कुमार सिंह (30) पुत्र परमात्मा सिंह के रूप में हुई है। बताया गया कि आनंद शनिवार शाम किसी कार्य से फेफना आए थे। वापस घर लौटते समय सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आनंद गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े - Hardoi News: चुनावी रंजिश में प्रधान पति ने साथियों संग चाचा की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आनन-फानन में एक निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.