बलिया में पत्नी पर जानलेवा हमला, सनकी पति गिरफ्तार

बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के तिवारी छपरा गांव में एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई में आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।

तिवारी छपरा निवासी ददन राजभर की पुत्री प्रियंका की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर निवासी भोला राजभर से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही भोला प्रियंका को लगातार प्रताड़ित करता था और आए दिन मारपीट कर उसे घर से निकाल देता था। 21 जनवरी को भी उसके साथ मारपीट की गई, जिसके बाद प्रियंका अपने मायके आ गई थी।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया के सभी ब्लॉकों में बनेंगे हेलिपैड, जमीन चिह्नित कर प्रक्रिया तेज

कुछ दिन बाद आरोपी पति सुलह करने और पत्नी को वापस ले जाने के बहाने ससुराल पहुंचा। शनिवार शाम पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। परिजनों ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की, इसी दौरान भोला ने अचानक जेब से चाकू निकालकर प्रियंका के गले पर वार कर दिया। हमले से प्रियंका खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। शोरगुल सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुका था।

परिजनों ने आनन-फानन में घायल प्रियंका को सीएचसी सोनवानी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया। इस मामले में पिता ददन राजभर की नामजद तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष वंश बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.