बलिया में ट्रैक्टर की टक्कर से पूर्व विधायक के भतीजे की मौत, क्षेत्र में शोक

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के कडसर के पास शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में चन्दाडीह गांव निवासी धर्मेंद्र वर्मा (42) पुत्र स्व. हरिशंकर वर्मा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र वर्मा बसपा के पूर्व विधायक केदार वर्मा के भतीजे थे। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र वर्मा अपने दो बच्चों के साथ बाइक से मालदा जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक पर सवार दोनों बच्चे बाल-बाल बच गए।

यह भी पढ़े - जनभागीदारी से और भव्य होगा उत्तर प्रदेश दिवस–2026, मुख्य अतिथि होंगे अमित शाह : मुख्यमंत्री योगी

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घायल धर्मेंद्र को तत्काल सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हृदयविदारक हादसे से इलाके में गहरा शोक व्याप्त है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.