सड़क हादसे में इंजीनियर की मौत, डेढ़ माह पहले हुई थी शादी

Lucknow News : खुर्रमनगर में स्कूटी और साइकिल में आमन-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार इंजीनियर अंशुल शर्मा (36) की मौत हो गई। वहीं, साइकिल सवार घायल हो गया। हादसा देख अफरा- तफरी मच गई। 15 दिसंबर को उसकी शादी हुई थी। हादसे के समय उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था। विकासनगर निवासी अंशुल शर्मा साफ्टवेयर इंजीजियर थे। आशियाना स्थित कंपनी में वह नौकरी करते थे।

रात वह स्कूटी से घर लौट रहे थे। वह सुग्गामऊ रोड स्थित चांदन के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही साइकिल से टक्कर हो गई। साइकिल पर दूध के केन लदे थे। अचानक हुई टक्कर से अंशुल के सिर में गंभीर चोट आ गई। पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल भेजवाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डेढ़ माह पहले ही अंशुल की शादी स्वाति के साथ हुई थी। आसपास के लोगों के मुताबिक हेलमेट न लगाए होने से अंशुल के सिर में गंभीर चोट आ गई। हेलमेट लगाए होता तो शायद उसकी जान बच जाती। इंस्पेक्टर इन्दिरानगर के मुताबिक तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े - TET की अनिवार्यता के खिलाफ मुरलीछपरा में शिक्षकों की रणनीति बैठक

परिवार वालों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पत्नी स्वाति शव देख बेसुध हो गईं। होश आने पर वह यही रट लगाए थी कि सात जन्मों तक साथ निभाने का वायदा किया था। इतनी जल्दी छोड़कर चले गए।

खबरें और भी हैं

Latest News

आस्था और इंजीनियरिंग का संगम: उमिया धाम में अदाणी सीमेंट ने रचा सबसे बड़े राफ्ट फाउंडेशन का विश्व रिकॉर्ड आस्था और इंजीनियरिंग का संगम: उमिया धाम में अदाणी सीमेंट ने रचा सबसे बड़े राफ्ट फाउंडेशन का विश्व रिकॉर्ड
अदाणी कंक्रीट ने 54 घंटों में मेगा राफ्ट पोर सफलतापूर्वक पूरा किया और धार्मिक संरचना के लिए सबसे बड़े राफ्ट...
पूरे देश में हुए अध्ययन से यह साबित होता है कि चिलरन फुल, केवल 90 दिनों में बच्चों का तेज़ी से विकास करता है
मऊ के फ़त्तहपुर सीएचसी पर अवैध वसूली के आरोप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने दी आंदोलन की चेतावनी
UP IPS Transfer: यूपी में 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 10 जिलों के कप्तान बदले
Varanasi News: पीड़ित दरोगा की पत्नी बोलीं- हमें न्याय चाहिए, अंतरात्मा को गहरी चोट लगी है
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.