लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी के पैर में लगी गोली, दूसरा बदमाश हुआ फरार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी को गोली लगी है और उसका साथी शेखर कौशल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने 32 बोर की पिस्टल समेत कई कारतूस के खोके भी बरामद किये हैं। घायल नितिन कुंडी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक हाल ही में ओवरब्रिज पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक कार पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में नितिन कुंडी और उसके साथी शेखर कौशल का हाथ था। 

घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि चिनहट पुलिस को तड़के सुबह सूचना मिली कि एक बिना नंबर प्लेट की कार में हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी अपने साथी के साथ घूम रहा है। जानकारी मिलने के बाद चिनहट पुलिस और एसओजी टीम ने कार को ट्रेस किया और कार रोकने की कोशिश की। लेकिन, बदमाशों ने कार की स्पीड बढ़ा दी और अंदर से फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों की देवा रोड स्थित दयाल फार्म में घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी के पैर में गोली लग गई। लेकिन दूसरा बदमाश शेखर कौशल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना के बाद घायल नितिन कुंडी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने मौके से 32 बोर की पिस्टल समेत कई कारतूस के खोके भी बरामद किये हैं। फिलहाल पुलिस नितिन कुंडी के साथी शेखर कौशल की गिरफ़्तारी को लेकर जुटी हुई है

यह भी पढ़े - ददरी मेला बलिया : नगर पालिका चेयरमैन का पॉवर सीज, DM को मिला अधिकार

बता दें कि हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी पर कुल 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। साल 2017 में नितिन कुंडी के खिलाफ चिनहट थाने में पहला मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद साल 2022 में एससी-एसटी के तहत उसके ऊपर केस दर्ज किया गया था। वहीं नितिन कुंडी के खिलाफ इस साल भी हत्या की कोशिश का मामला दर्ज हुआ है।

खबरें और भी हैं

Latest News

लुधियाना से गिरफ्तार: रवि किशन को धमकी देने वाला आरोपी सरेआम कह रहा था, "बिहार आओगे तो गोली मार दूँगा" लुधियाना से गिरफ्तार: रवि किशन को धमकी देने वाला आरोपी सरेआम कह रहा था, "बिहार आओगे तो गोली मार दूँगा"
गोरखपुर। भाजपा सांसद रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में लुधियाना (पंजाब) के...
आयुष्मान पोर्टल में बड़ा घोटाला, 300 फर्जी कार्ड बने; सांचीज के अफसरों पर संदेह गहराया
Barabanki Road Accident: ट्रक और अर्टिगा की भिड़ंत में छह की मौत, दो गंभीर
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा: बनारस स्टेशन से देंगे वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, स्वागत की भव्य तैयारियों में जुटी BJP
इंदौर के भेरूघाट में बड़ा हादसा: 40 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 4 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.