Lakhimpur Kheri News: ट्रांसफार्मर की चिंगारी से भीषण आग, छह घर जलकर राख, दो मवेशियों की मौत

लखीमपुर खीरी: तहसील गोला और अलीगंज चौकी क्षेत्र के गांव बघौड़ा में मंगलवार दोपहर ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग से उठी चिंगारी ने भयावह रूप ले लिया। इस अग्निकांड में छह घर जलकर राख हो गए, जबकि दो मवेशी आग में जिंदा जल गए।

आग ने ली विकराल रूप, लाखों की संपत्ति खाक

ग्राम पंचायत बघौड़ा में दोपहर करीब 2 बजे ट्रांसफार्मर से उठी चिंगारी से गुड्डू का घर जलने लगा। हवा तेज होने के कारण आग ने पास के संदीप और कमल किशोर के घरों को भी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़े - लखनऊ: अनंत नगर योजना में 41 बीघा में बनेगी खूबसूरत झील, प्रकृति के बीच मिलेगा सुकून

ग्रामीण जब तक आग बुझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि गुड्डू के जलते घर से उड़ी एक चिंगारी 200 मीटर दूर जाकर गांव के अमरु लाल, रामखेलावन और रंजीत के घरों पर गिर गई, जिससे वहां भी आग भड़क उठी। घरों में उस समय केवल महिलाएं मौजूद थीं, जो किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकलीं, लेकिन पल भर में सब कुछ राख हो गया।

गुड्डू के पशुबाड़े में बंधी एक गाय और बछड़ा जिंदा जल गए। इस अग्निकांड में करीब 5 लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

कमल किशोर को सबसे बड़ा नुकसान

इस आगजनी में सबसे अधिक नुकसान कमल किशोर को हुआ, जिसका 17 फरवरी को विवाह हुआ था। उसके घर में रखा दहेज का सामान, गहने, बर्तन, बेड, कपड़े, अलमारी, अनाज समेत सब कुछ जलकर राख हो गया।

फायर ब्रिगेड देरी से पहुंची, प्रशासन ने दिलाया मदद का भरोसा

आग लगने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ खाक हो चुका था।

सूचना मिलते ही अलीगंज चौकी इंचार्ज दिनेश पाठक, क्षेत्रीय लेखपाल कविता गोस्वामी, कानूनगो बृजेश मिश्रा और प्रधानपति मंजीत राज मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी और आग से हुए नुकसान की सूची तैयार की। प्रशासन ने शासन से हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.