- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता की मां ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Lakhimpur Kheri News: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता की मां ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

लखीमपुर खीरी: थाना फरधान क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गई 14 वर्षीय किशोरी के साथ तीन लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि घटना के बाद किशोरी को घर में बंधक बना लिया गया। पीड़िता की मां का कहना है कि पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेने के बजाय तहरीर फाड़ दी और मनमाने ढंग से रिपोर्ट दर्ज की।
10 दिन तक बेटी लापता रही, जिसके बाद 12 फरवरी को पीड़िता की मां को सूचना मिली कि आरोपी किशोरी को अपने घर ले आए हैं। इस पर वह थाना फरधान पहुंची और तीनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस पर गंभीर आरोप
पीड़िता की मां का आरोप है कि थाने में दरोगा प्रवीण कुमार ने उनकी तहरीर फाड़कर फेंक दी और सादा कागज पर अंगूठा लगवा लिया। बाद में मनमाने तरीके से रिपोर्ट दर्ज की, जिसमें तीन आरोपियों के बजाय सिर्फ सहरूद्दीन के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज किया गया।
मां का कहना है कि पुलिस ने किशोरी का मेडिकल भी नहीं कराया और न ही उसे उनके सुपुर्द किया। जानबूझकर मेडिकल और कोर्ट में बयान देने में देरी की गई। काफी समय बाद मेडिकल कराया गया।
कोर्ट के बाहर धमकी, वीडियो भी मौजूद
सोमवार को जब महिला सिपाही आकांक्षा कुशवाहा पीड़िता को बयान के लिए कोर्ट लेकर गई, तो कोर्ट के बाहर दो आरोपी पुलिस की मौजूदगी में किशोरी को डराते-धमकाते रहे। पीड़िता की मां ने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है।
आरोप है कि पुलिस ने मेडिकल और अन्य कार्रवाई के नाम पर 15 हजार रुपये भी ले लिए। पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
थाना फरधान प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया गया है। उन्होंने कहा, "महिला ने जो तहरीर दी थी, उसी के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता के कोर्ट में बयान कराए जा चुके हैं। बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह गलत हैं।"
पीड़िता की मां ने एसपी से मिलकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं, और पीड़िता के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।