Lakhimpur Kheri News: औचक निरीक्षण में 25 कर्मचारी गैरहाजिर, सीडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण

लखीमपुर खीरी: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक कुमार ने मंगलवार सुबह 10:10 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस), बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय और वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सीडीओ के पहुंचते ही दफ्तरों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण में 25 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए, जिनके खिलाफ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सीडीओ ने स्पष्ट किया कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े - Pilibhit News: बाढ़ में ढहा दिव्यांग का आशियाना, अब तक नहीं मिला आवास योजना का लाभ, डीएम से लगाई गुहार

डीआईओएस कार्यालय में अनुपस्थिति

निरीक्षण के दौरान डीआईओएस कार्यालय में 9 कर्मचारियों के मुकाबले सिर्फ 2 कर्मचारी उपस्थित थे, जबकि 7 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इनमें प्रधान सहायक अश्विनी कुमार वर्मा, वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार सिंह, तौसिफ अहमद, सुरेंद्र कुमार भारती, राजेश कुमार, आशीष कुमार और परिचायक मंजीत शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक बोर्ड परीक्षाओं की जांच में गए हुए थे।

बीएसए कार्यालय की स्थिति

इसके बाद सीडीओ ने बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां 20 कर्मचारियों में से केवल 6 कर्मचारी उपस्थित थे। 14 कर्मचारी गैरहाजिर मिले, जिनमें प्रधान सहायक अनिल वाजपेयी, परिचायक अवशेष कुमार, एमआईएस शशि पाल यादव, डीसीजी रेनू श्रीवास्तव, डीसी (आईईडी) माला श्रीवास्तव, डीसीटी विशाल गिरि, डीसी (एमआईएस) पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, डीसीएन आलोक रंजन, डीसी नेहा चौहान, क्लर्क सुमन लता पांडेय, अकाउंटेंट रोहित बरनवाल, सीओ ऋषि सिंह, पत्रवाहक उमेश चंद्र और किरण मेहता शामिल हैं।

वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में अनुपस्थिति

सीडीओ के निरीक्षण के दौरान वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के सभी चार कर्मचारी – वरिष्ठ लेखा परीक्षक रियाज, लेखाकार राजीव कुमार, दीपक अवस्थी और कनिष्ठ सहायक जावेद अख्तर – अनुपस्थित पाए गए।

समय से दफ्तर पहुंचें अधिकारी-कर्मचारी

सीडीओ अभिषेक कुमार ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचें। उन्होंने कहा कि ऐसे औचक निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेंगे। विलंब से आने या ड्यूटी से नदारद रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों से जवाब मांगा जाएगा। यदि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिला, तो कार्रवाई तय है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया में दिनदहाड़े गुंडई, बिल्डिंग मैटेरियल दुकानदार पर बदमाशों ने चलाई गोली, दो दिन में दूसरी घटना से दहशत Ballia News: बलिया में दिनदहाड़े गुंडई, बिल्डिंग मैटेरियल दुकानदार पर बदमाशों ने चलाई गोली, दो दिन में दूसरी घटना से दहशत
Ballia News : बलिया के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविन्दपुर में सोमवार दोपहर बदमाशों ने बिल्डिंग मैटेरियल दुकानदार पर फायरिंग...
बलिया में भीषण सड़क हादसा : एक ही गांव के दो युवकों की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
Ballia News: 30 अप्रैल को बलिया आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
Ballia News: स्वागत समारोह में BEO दुर्गा प्रसाद सिंह बोले - अधिकारी के कठोर शब्द भी आपके भले के लिए होते हैं
Amethi News: तालाब में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत, बहू और बेटा घायल

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.