Kanpur News: विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, पति ने बताया तनावग्रस्त थी पत्नी

Kanpur News: कानपुर के सेन पश्चिम पारा इलाके में रविवार को एक नवविवाहिता का शव घर में फंदे से लटका मिला। मृतका के मायके वालों ने इसे दहेज हत्या बताते हुए ससुराल पक्ष पर मारपीट और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं पति का कहना है कि पत्नी पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी और इसी कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया।

जानकारी के मुताबिक, यशोदा नगर स्थित स्वर्ण जयंती विहार निवासी अनुज द्विवेदी की शादी इसी वर्ष 26 अप्रैल को गोपाल नगर की 30 वर्षीय जागृति से हुई थी। अनुज मेडिकल स्टोर चलाता है और परिवार में मां उर्मिला, भाई अमित व दो विवाहित बहनें हैं।

यह भी पढ़े - Lucknow News: कुबहरा में मजदूर की हत्या, समाधि पर मिला शव, छह पर हत्या का मुकदमा दर्ज

मृतका के पिता राकेश और मां मनोरमा का आरोप है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई है। भाई अमित और भाभी ज्योति का कहना है कि अनुज जुआ और सट्टा खेलता था और चार महीने पहले उसने जागृति से जबरन 15 हजार रुपये मंगवाए थे। इसके अलावा वह आए दिन मारपीट करता और दहेज की मांग करता था। हाल ही में उसने जागृति का मोबाइल छीन लिया था, जिससे वह घरवालों से बात न कर सके।

जागृति की बहनों ने भी ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की जानकारी सीधे माता-पिता या भाई को न देकर भाभी को दी गई, जिससे शक और गहराया।

उधर, पति अनुज का कहना है कि छह महीने पहले जागृति का गर्भपात हुआ था और तबीयत बिगड़ने पर उसे रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से उसका इलाज चल रहा था। तीन दिन पहले ही उसने प्रेगनेंसी टेस्ट कराया, जो निगेटिव आया। इसके बाद से वह काफी तनाव में थी।

रविवार शाम घर में अकेली होने के दौरान उसने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। अनुज का दावा है कि जब उसे पत्नी के अकेले होने की जानकारी मिली, तो उसने कई बार फोन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला। फिर पड़ोसी को भेजा, पर दरवाजा नहीं खुला। जब वह खुद घर पहुंचा तो जागृति को फंदे से लटका देख सन्न रह गया।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मायके पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.