Kanpur: नकली पिस्टल दिखाकर प्रेमिका के पूर्व प्रेमी का किया अपहरण… बेल्टों से पीटने के बाद बनाया वीडियो, जानें- मामला

कानपुर में नकली पिस्टल दिखाकर प्रेमिका के पूर्व प्रेमी का अपहरण किया।

कानपुर में नकली पिस्टल दिखाकर प्रेमिका के पूर्व प्रेमी का अपहरण किया। आरोपियों ने कार में घूमाने के बाद जमकर पिटाई करने के साथ ही उसका वीडियो भी बना लिया। घरवालों ने लाइव लोकेशन के आधार पर पीड़ित को बरामद कर लिया।

कानपुर, बलिया तक चकेरी थानाक्षेत्र में देर रात युवती से दोस्ती के चक्कर मे छात्र को आरोपी ने अपने साथियों के साथ अपहरण कर लिया। इसके बाद नकली पिस्टल के दम पर पीड़ित को बंधक बनाकर पीटा। वहीं पीड़ित के घरवालों ने लाइव लोकेशन के आधार पर पीड़ित को बरामद किया और एक आरोपी को पकड़ पुलिस के सुपुर्द किया। 

जगईपुरवा आनन्द नगर निवासी कृष्णा वर्मा बीबीए का छात्र है। पीड़ित के अनुसार उसके उसकी कुछ समय पहले एक युवती से दोस्ती थी। लेकिन उनकी बातचीत बंद हो गई। जिसके बाद युवती के दूसरे युवक से संबंध हो गए। फिर किसी ने युवती की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। जिस पर आरोपित कृष्णा युवक पर संदेह करने लगा।

यह भी पढ़े - Ballia News : 27 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा, दबंगों पर चारदीवारी गिराने और मारपीट का आरोप

इसके बाद आरोपी ने लाल बंगला निवासी अपने साथी से संपर्क किया। जिसके बाद दोस्त की मदद से आरोपी ने सोमवार रात को पीडित को बहाने से गुरू गोविंद सिंह चौक पर उसे मिलने बुलाया। आरोप है कि वहां पहुंचने पर आरोपितों ने नकली पिस्टल दिखाकर उसे कार से अगवा किया और कानपुर देहात तक ले गए।

बीच ने आरोपियों ने उसे बेल्टों और पाने से पीटते हुए वीडियो बनाया। देर रात आरोपी उसे छोड़ने वापस लौटे तो उनके मोबाइल की लाइव लोकेशन मिलने के कारण उनके परिजन पहले से ही वहां पहुंच गए। जहां उन्होंने छात्र के साथियों की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया। जबकि अन्य दो युवक भागने में कामयाब हो गए। साथ ही आरोपित को पिस्टल के साथ पुलिस के हवाले किया।

इंस्पेक्टर क्राइम गणेश तिवारी ने बताया कि आरोपी युवक युवती दोस्त के चक्कर में छात्र को लाइटर वाली गन दिखाकर उसे अपने साथ ले गए थे। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.