Kanpur: नकली पिस्टल दिखाकर प्रेमिका के पूर्व प्रेमी का किया अपहरण… बेल्टों से पीटने के बाद बनाया वीडियो, जानें- मामला

कानपुर में नकली पिस्टल दिखाकर प्रेमिका के पूर्व प्रेमी का अपहरण किया।

कानपुर में नकली पिस्टल दिखाकर प्रेमिका के पूर्व प्रेमी का अपहरण किया। आरोपियों ने कार में घूमाने के बाद जमकर पिटाई करने के साथ ही उसका वीडियो भी बना लिया। घरवालों ने लाइव लोकेशन के आधार पर पीड़ित को बरामद कर लिया।

कानपुर, बलिया तक चकेरी थानाक्षेत्र में देर रात युवती से दोस्ती के चक्कर मे छात्र को आरोपी ने अपने साथियों के साथ अपहरण कर लिया। इसके बाद नकली पिस्टल के दम पर पीड़ित को बंधक बनाकर पीटा। वहीं पीड़ित के घरवालों ने लाइव लोकेशन के आधार पर पीड़ित को बरामद किया और एक आरोपी को पकड़ पुलिस के सुपुर्द किया। 

जगईपुरवा आनन्द नगर निवासी कृष्णा वर्मा बीबीए का छात्र है। पीड़ित के अनुसार उसके उसकी कुछ समय पहले एक युवती से दोस्ती थी। लेकिन उनकी बातचीत बंद हो गई। जिसके बाद युवती के दूसरे युवक से संबंध हो गए। फिर किसी ने युवती की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। जिस पर आरोपित कृष्णा युवक पर संदेह करने लगा।

यह भी पढ़े - मिर्जापुर में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की मौत, एक गंभीर घायल

इसके बाद आरोपी ने लाल बंगला निवासी अपने साथी से संपर्क किया। जिसके बाद दोस्त की मदद से आरोपी ने सोमवार रात को पीडित को बहाने से गुरू गोविंद सिंह चौक पर उसे मिलने बुलाया। आरोप है कि वहां पहुंचने पर आरोपितों ने नकली पिस्टल दिखाकर उसे कार से अगवा किया और कानपुर देहात तक ले गए।

बीच ने आरोपियों ने उसे बेल्टों और पाने से पीटते हुए वीडियो बनाया। देर रात आरोपी उसे छोड़ने वापस लौटे तो उनके मोबाइल की लाइव लोकेशन मिलने के कारण उनके परिजन पहले से ही वहां पहुंच गए। जहां उन्होंने छात्र के साथियों की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया। जबकि अन्य दो युवक भागने में कामयाब हो गए। साथ ही आरोपित को पिस्टल के साथ पुलिस के हवाले किया।

इंस्पेक्टर क्राइम गणेश तिवारी ने बताया कि आरोपी युवक युवती दोस्त के चक्कर में छात्र को लाइटर वाली गन दिखाकर उसे अपने साथ ले गए थे। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

बिल्कुल नई स्कोडा ऑक्टेविया आरएस: पॉवर, स्टाइल और लिगेसी का नया रूप, प्री-बुकिंग के ज़रिए सिर्फ 20 मिनट में बिक गई बिल्कुल नई स्कोडा ऑक्टेविया आरएस: पॉवर, स्टाइल और लिगेसी का नया रूप, प्री-बुकिंग के ज़रिए सिर्फ 20 मिनट में बिक गई
दुनिया भर और भारत में चाहने वालों द्वारा इसकी ख़ुशी मनाए जाना इसकी अलग पहचान बनाने की पुष्टि करता है...
बिजनौर में बैंक धोखाधड़ी का खुलासा: खुद को न्यायिक अधिकारी बताने वाली महिला सहित तीन गिरफ्तार
हाथरस में फर्जी मुठभेड़ का मामला: निर्दोष युवकों को बनाया गया आरोपी, जांच में हुआ खुलासा
हाथरस में फर्जी मुठभेड़ का मामला: जांच में खामियां मिलने पर दो युवक रिहा
शामली में सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.