Kanpur: नकली पिस्टल दिखाकर प्रेमिका के पूर्व प्रेमी का किया अपहरण… बेल्टों से पीटने के बाद बनाया वीडियो, जानें- मामला

कानपुर में नकली पिस्टल दिखाकर प्रेमिका के पूर्व प्रेमी का अपहरण किया।

कानपुर में नकली पिस्टल दिखाकर प्रेमिका के पूर्व प्रेमी का अपहरण किया। आरोपियों ने कार में घूमाने के बाद जमकर पिटाई करने के साथ ही उसका वीडियो भी बना लिया। घरवालों ने लाइव लोकेशन के आधार पर पीड़ित को बरामद कर लिया।

कानपुर, बलिया तक चकेरी थानाक्षेत्र में देर रात युवती से दोस्ती के चक्कर मे छात्र को आरोपी ने अपने साथियों के साथ अपहरण कर लिया। इसके बाद नकली पिस्टल के दम पर पीड़ित को बंधक बनाकर पीटा। वहीं पीड़ित के घरवालों ने लाइव लोकेशन के आधार पर पीड़ित को बरामद किया और एक आरोपी को पकड़ पुलिस के सुपुर्द किया। 

जगईपुरवा आनन्द नगर निवासी कृष्णा वर्मा बीबीए का छात्र है। पीड़ित के अनुसार उसके उसकी कुछ समय पहले एक युवती से दोस्ती थी। लेकिन उनकी बातचीत बंद हो गई। जिसके बाद युवती के दूसरे युवक से संबंध हो गए। फिर किसी ने युवती की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। जिस पर आरोपित कृष्णा युवक पर संदेह करने लगा।

यह भी पढ़े - अपैरल ग्रुप ने लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में विक्टोरियाज़ सीक्रेट के साथ लॉन्च किया नया ब्यूटी असॉर्टमेंट स्टोर

इसके बाद आरोपी ने लाल बंगला निवासी अपने साथी से संपर्क किया। जिसके बाद दोस्त की मदद से आरोपी ने सोमवार रात को पीडित को बहाने से गुरू गोविंद सिंह चौक पर उसे मिलने बुलाया। आरोप है कि वहां पहुंचने पर आरोपितों ने नकली पिस्टल दिखाकर उसे कार से अगवा किया और कानपुर देहात तक ले गए।

बीच ने आरोपियों ने उसे बेल्टों और पाने से पीटते हुए वीडियो बनाया। देर रात आरोपी उसे छोड़ने वापस लौटे तो उनके मोबाइल की लाइव लोकेशन मिलने के कारण उनके परिजन पहले से ही वहां पहुंच गए। जहां उन्होंने छात्र के साथियों की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया। जबकि अन्य दो युवक भागने में कामयाब हो गए। साथ ही आरोपित को पिस्टल के साथ पुलिस के हवाले किया।

इंस्पेक्टर क्राइम गणेश तिवारी ने बताया कि आरोपी युवक युवती दोस्त के चक्कर में छात्र को लाइटर वाली गन दिखाकर उसे अपने साथ ले गए थे। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

भारत की क्रिएटिव अर्थव्यवस्था को बढ़ावा: आईआईएम मुंबई और व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल ने एमबीए इन मीडिया एवं एंटरटेनमेंट के लिए साझेदारी की भारत की क्रिएटिव अर्थव्यवस्था को बढ़ावा: आईआईएम मुंबई और व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल ने एमबीए इन मीडिया एवं एंटरटेनमेंट के लिए साझेदारी की
मुंबई, सितंबर 2025: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) मुंबई, जो एनआईआरएफ 2024 में 6वें स्थान पर है, और व्हिसलिंग वुड्स...
सोनप्रयाग से केदारनाथ तक प्रतिष्ठित रोपवे परियोजना के लिए अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ को मिला एलओए
Gorakhpur News: गोरखपुर में पशु तस्करों ने की युवक की हत्या, ग्रामीणों और पुलिस में झड़प, अफसर घायल
इंडिका ईज़ी ने गणेश चतुर्थी के पंडाल एक्टिवेशन्स के दौरान महाराष्ट्र भर में हज़ारों भक्तों को साथ जोड़ा
पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया का दावा: इंडियनऑइल नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत जीतेगा 20 से ज्यादा मेडल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.