- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: मंगेतर को वीडियो कॉल पर किया आखिरी संवाद, फिर युवक ने लगाई फांसी, भाजपा नेता का भतीजा
Lucknow News: मंगेतर को वीडियो कॉल पर किया आखिरी संवाद, फिर युवक ने लगाई फांसी, भाजपा नेता का भतीजा था मृतक

लखनऊ। राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित एल्डिको उपहार कॉलोनी में रविवार देर रात एक युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया। मृतक की पहचान मो. तारिक सिद्दीकी (24) के रूप में हुई है, जो भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का भतीजा था।
बीजेपी नेता का भतीजा था मृतक
तारिक मूल रूप से बलरामपुर जिले के तुलसीपुर का रहने वाला था। डी-फार्मा की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह सोमवार को पीजीआई में रजिस्ट्रेशन कराने वाला था। नवंबर 2023 में उसकी सगाई करीबी रिश्तेदार की बेटी से हुई थी, जो हैदराबाद में अपने माता-पिता के साथ रहती है और वहीं नौकरी करती है।
परिजनों के अनुसार, रविवार रात करीब 11 बजे दोनों के बीच ऑडियो और वीडियो कॉल पर लंबी बातचीत हुई। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर तनाव बढ़ा और तारिक ने भावनाओं में बहकर आत्महत्या कर ली।
परिजन पहुंचे तो हो चुकी थी मौत
थोड़ी देर बाद जब परिजन कमरे में पहुंचे तो तारिक को फंदे से लटका देखा। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन मौके पर पहुंची टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तारिक के पिता शईद अनवर सिद्दीकी बलरामपुर में किसान डिग्री कॉलेज चलाते हैं और अधिकतर समय वहीं रहते हैं। तारिक की मां भी वहीं रहती थीं। मृतक के परिवार में तीन भाई और तीन बहनें हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता और तारिक के चाचा जमाल सिद्दीकी भी दिल्ली से लखनऊ पहुंचे। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।