Kannauj Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक में घुसी कार... दो युवकों की मौत, नोएडा से बिहार जा रहे थे

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज में ट्रक में कार घुस गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतक नोएडा से बिहार जा रहे थे।

कन्नौज: रविवार सुबह घने कोहरे के चलते आगरा लख़नऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर यूपीड़ा कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची। उधर, घटना की जानकारी लगते ही परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। 

रविवार की सुबह तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पचोर गांव के पास आगरा लख़नऊ एक्सप्रेस वे 186 कट पर घने कोहरे के चलते लख़नऊ जा रहा ट्रक डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। इसी दौरान बिहार के मधेपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक वार्ड नम्बर 21 निवासी अभिषेक आंनद (22) व पीयूष (20) की कार जो नोएडा से अपने घर बिहार जा रहे थे वह खड़े ट्रक में जा घुसे।

यह भी पढ़े - लखनऊ पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किया भव्य स्वागत

हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे यूपीड़ा कर्मियों ने दोनो युवकों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जंहा डॉक्टरों ने म्रत घोषित कर दिया। पुलिस ने म्रतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.