Ghazipur News: पिकअप चालक ने फंदे से लटककर दी जान, परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना और रिश्वत मांगने का लगाया आरोप

गाजीपुर। जिले के रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के मांझा गांव में रविवार रात एक पिकअप चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार प्रताड़ित किए जाने और 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगे जाने से आहत होकर उसने यह कदम उठाया।

धरने पर बैठे ग्रामीण, पुलिस से हुई नोकझोंक

सोमवार सुबह जब पुलिस शव को कब्जे में लेने पहुंची, तो ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई। इसके बाद गांव के लोग मृतक के परिवार के साथ थाने में धरने पर बैठ गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

यह भी पढ़े - वाराणसी में दरोगा से अभद्रता, भाजपा पार्षद के बेटे ने जड़ा थप्पड़; भीड़ ने की पिटाई

मांझा गांव निवासी राकेश गुप्ता (54) रविवार रात अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक, 30 जनवरी को राकेश बाजार से सामान लेकर घर लौट रहे थे, तभी उनकी पिकअप एक नाबालिग बाइक सवार से टकरा गई, जिससे वह घायल हो गया।

इस घटना के बाद पुलिस ने राकेश की पिकअप गाड़ी जब्त कर ली। आरोप है कि पुलिस ने राकेश से लगातार पैसे की मांग की और विभिन्न तरीकों से प्रताड़ित किया। जबकि राकेश खुद घायल किशोर के इलाज का खर्च उठाने को तैयार थे, लेकिन पुलिस उन्हें छोड़ने के बजाय दबाव बनाती रही।

परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही राकेश ने बड़ी मुश्किल से थाने से अपनी गाड़ी छुड़ाई थी, लेकिन मानसिक तनाव में आकर उन्होंने खुदकुशी कर ली।

घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। वहीं, परिजनों और ग्रामीणों की नाराजगी के चलते प्रशासन भी सतर्कता बरत रहा है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.