गौतमबुद्धनगर : लिवइन में रह रही महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने में दो भाई गिरफ्तार 

गौतमबुद्धनगर: नोएडा के सूरजपुर में लिवइन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने वाले दो भाइयों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। सूरजपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मलकपुर गांव में रहने वाली सीमा 11 सितंबर से अपने घर से लापता थी। उसकी बहन ने 17 सितंबर को उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट थाना सूरजपुर में दर्ज कराई थी। 

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने दीपांशु तथा सुधांशु नामक दो भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दोनों ने सीमा की 11 सितंबर की हत्या कर शव को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि सीमा की बहन ने नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में मिले अज्ञात शव की पहचान अपनी बहन के रूप में की। थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुधांशु तथा दीपांशु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़े - बलिया: बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, महिला सहित चार लोग घायल, सात पर मुकदमा दर्ज

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि सुधांशु दो साल से सीमा के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रहा था। दोनों को एक बच्चा भी हुआ था। लेकिन सुधांशु ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों की नहीं दी थी। उन्होंने बताया कि सुधांशु के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। इस बात का पता चलने पर सीमा ने सुधांशु से लड़ाई की जिसके बाद सुधांशु और उसके भाई दीपांशु ने सीमा को मारने की साजिश रची और नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में ले जाकर उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।  

खबरें और भी हैं

Latest News

यूपी में दर्दनाक हादसा: गंगा एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत, पार्टी में शामिल होने जा रहे थे दोनों यूपी में दर्दनाक हादसा: गंगा एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत, पार्टी में शामिल होने जा रहे थे दोनों
Bulandshahr News: बक्सर निवासी सतीश (32) और उनके मित्र केशव (25) की जनपद बुलंदशहर में गंगा एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क...
बलिया: पदयात्रा के साथ ‘फेफना खेल महोत्सव’ का भव्य शुभारंभ, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा
Jharkhand News: रेलवे कर्मचारी की हत्या मामले में पत्नी गिरफ्तार, दो महीने से थी फरार
Ballia Education: सीबीएसई से सीनियर सेकेंडरी की मान्यता मिलते ही बैरिया क्षेत्र का पहला विद्यालय बना मां मालती देवी मेमोरियल स्कूल, चकिया
बरेली: पति और बेटे को छोड़ जिम ट्रेनर के साथ रह रही विवाहिता, लोकेशन मिलते ही परिजनों का हंगामा, सड़क पर जाम, पुलिस ने हालात किए काबू
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.