गौतमबुद्धनगर : लिवइन में रह रही महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने में दो भाई गिरफ्तार 

गौतमबुद्धनगर: नोएडा के सूरजपुर में लिवइन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने वाले दो भाइयों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। सूरजपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मलकपुर गांव में रहने वाली सीमा 11 सितंबर से अपने घर से लापता थी। उसकी बहन ने 17 सितंबर को उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट थाना सूरजपुर में दर्ज कराई थी। 

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने दीपांशु तथा सुधांशु नामक दो भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दोनों ने सीमा की 11 सितंबर की हत्या कर शव को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि सीमा की बहन ने नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में मिले अज्ञात शव की पहचान अपनी बहन के रूप में की। थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुधांशु तथा दीपांशु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: दोस्तों के साथ गया युवक अधजला शव बनकर मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि सुधांशु दो साल से सीमा के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रहा था। दोनों को एक बच्चा भी हुआ था। लेकिन सुधांशु ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों की नहीं दी थी। उन्होंने बताया कि सुधांशु के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। इस बात का पता चलने पर सीमा ने सुधांशु से लड़ाई की जिसके बाद सुधांशु और उसके भाई दीपांशु ने सीमा को मारने की साजिश रची और नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में ले जाकर उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।  

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ शिकायत, शिक्षिका, ग्राम प्रधान और अभिभावकों ने संयुक्त रूप से सौंपा पत्र बलिया में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ शिकायत, शिक्षिका, ग्राम प्रधान और अभिभावकों ने संयुक्त रूप से सौंपा पत्र
बांसडीह, बलिया : शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक विद्यालय (गंगौली) केवरा की सहायक अध्यापिका, प्रधान व स्कूल के अभिभावकों ने...
Indigo Airlines: मुंबई की फ्लाइट संचालित, हैदराबाद और दिल्ली की उड़ानें रद्द, कानपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जताया विरोध, किराया लौटाया गया
कानपुर दौरे पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कई कार्यक्रमों में की शिरकत, SIR अभियान पर हुई विस्तृत चर्चा
Moradabad: सीएम योगी ने SIR की प्रगति की समीक्षा, निर्देश दिए, किसी भी वैध मतदाता का नाम न काटा जाए
गोंडा में सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां पूरी, 511 जोड़ों का होगा विवाह, बायोमैट्रिक पहचान के बाद मिलेगी एंट्री
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.