गौतमबुद्धनगर : लिवइन में रह रही महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने में दो भाई गिरफ्तार 

गौतमबुद्धनगर: नोएडा के सूरजपुर में लिवइन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने वाले दो भाइयों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। सूरजपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मलकपुर गांव में रहने वाली सीमा 11 सितंबर से अपने घर से लापता थी। उसकी बहन ने 17 सितंबर को उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट थाना सूरजपुर में दर्ज कराई थी। 

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने दीपांशु तथा सुधांशु नामक दो भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दोनों ने सीमा की 11 सितंबर की हत्या कर शव को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि सीमा की बहन ने नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में मिले अज्ञात शव की पहचान अपनी बहन के रूप में की। थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुधांशु तथा दीपांशु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़े - संयुक्त निदेशक सहित चार अधिकारी निलंबित सीएम योगी के निर्देश पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि सुधांशु दो साल से सीमा के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रहा था। दोनों को एक बच्चा भी हुआ था। लेकिन सुधांशु ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों की नहीं दी थी। उन्होंने बताया कि सुधांशु के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। इस बात का पता चलने पर सीमा ने सुधांशु से लड़ाई की जिसके बाद सुधांशु और उसके भाई दीपांशु ने सीमा को मारने की साजिश रची और नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में ले जाकर उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।  

खबरें और भी हैं

Latest News

कानपुर: घरेलू कलह से दुखी महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप कानपुर: घरेलू कलह से दुखी महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
कानपुर। गोविंदनगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने झांसी रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर...
रामपुर: कैदी वाहन देखकर भड़के आज़म खां, बोलेरो की मांग पर लौटे जेल, बाद में VC के माध्यम से हुई पेशी, कोर्ट ने किया बरी
अनोखा जासूस, रहस्यमयी मौत, सुसाइड या मर्डर? सोनी सब पर, एकेन बाबू की धमाकेदार अंदाज़ में हुई शुरुआत
इस वर्ष की तीसरी तिमाही में एसुस, भारत में दूसरी सबसे बड़ी कंज्यूमर नोटबुक कंपनी; सालाना 7% बढ़त
उनके वॉलेट में क्या है? सोनी सब के कलाकारों ने बताए अपने वॉलेट में संजोकर रखे गए सबसे भावनात्मक सामान के किस्से
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.