डीएम ने तहसीलदार के फर्जी अर्दली से उतरवाया लिबास, किया पुलिस के हवाले

UP News : देवरिया के बरहज तहसील सभागार में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने तहसीलदार के गैर विभागीय अर्दली को थाने भेज दिया। प्राइवेट व्यक्ति से तहसीलदार के अर्दली का काम कराया जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर डीएम अधिकारियों पर भी काफी खफा हुए। इस मामले में उन्होंने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार से स्पष्टीकरण मंगा है। डीएम के सख्त तेवर से तहसील दिवस में हड़कंप मच गया।

समाधान दिवस में मंगलवार को जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक समस्या सुन रहे थे। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा समस्या सुन रहे थे। इसी बीच नंदना वार्ड पूर्वी निवासी रामायण प्रसाद ने शिकायत किया कि वह धारा 34 के निपटारे के लिए कई बार प्रतिवेदन दे चुके हैं। इस मामले के निपटारे के लिए तहसीलदार के अर्दली राजेश कुमार ने दस हजार की रिश्वत मांगी है। डीएम ने अर्दली को तलब किया तो पता चला कि प्राइवेट व्यक्ति से अर्दली का काम लिया जा रहा है। डीएम ने तत्काल अर्दली का टोपा उतरवा कर उसे पुलिस कस्टडी में सौंपते हुए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। मामले में उन्होंने एसडीएम अवधेश निगम और तहसीलदार अरुण कुमार से भी स्पष्टकरण मांगा कि किन हालात में निजी कर्मचारी रखा गया था।

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस की सतर्कता से डकैती की साजिश नाकाम, दो शातिर गिरफ्तार; हथियार व पिकअप बरामद

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.