चित्रकूट: मुकदमा वापस न लेने पर होगा आन्दोलन: कुशल

चित्रकूट। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल की अगुवाई में राज्यपाल संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन में मांग किया कि 24 फरवरी को झांसी में संत रविदास जयंती पर अहिरवार समाज के जुलूस समापन पर दर्ज रिपोर्ट रद्द की जाये।गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने राज्यपाल सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि डेढ़ सौ साल पहले संत बगिया बड़ागांव गेट मेरी चैराहा मंदिर पर श्रद्धालुओं ने संत रविदास व बाबा साहब की प्रतिमायें लगानी थी। प्रशासन ने जगह को विवादित कहकर प्रतिमा लगाने से रोक दिया था। श्रद्धालुओं व प्रशासन के बीच कई घंटे वार्ता बाद दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत किया गया।

तीन दिन बाद सत्ता के दबाव में कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रदीप कुमार जैन आदित्य, सपा नेता डॉ रघुवीर चैधरी, अहिरवार समाज के उमाशंकर अहिरवार एड समेत सात नामजद व 70 अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ। कांग्रेस ने घटना की निंदा कर विरोध जताया। मांग किया कि दर्ज मामले वापस हों। निष्पक्ष जांच न कराने पर कांग्रेस आंदोलन को बाध्य होगी। पीसीसी सदस्य रंजनाबराती लाल पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार पूरे देश में विपक्ष को समाप्त करने को संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। विपक्ष के नेताओं पर फर्जी मामले दर्ज हो रहे हैं। लोकतंत्र में शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन का सभी को अधिकार है। इस मौके पर अवधेश करवरिया, शिवगुलाम वर्मा, विजयमणि त्रिपाठी, चुनवाद प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, यमुना शुक्ला, रामावतार विकल, नीरू गुप्ता, गुरुदीन प्रसाद दुबे, सचिन कुमार, धीर सिंह, अजीत मिश्रा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े - महाराजगंज : पराली जलाने पर 9 लेखपाल निलंबित, SDM–SO को नोटिस, 380 मामले दर्ज

खबरें और भी हैं

Latest News

झांसी: हीराकुंड एक्सप्रेस में सीट विवाद के बाद फैलाई गई ‘आतंकी’ की अफवाह, जांच के बाद मामला निकला झूठा झांसी: हीराकुंड एक्सप्रेस में सीट विवाद के बाद फैलाई गई ‘आतंकी’ की अफवाह, जांच के बाद मामला निकला झूठा
झांसी। अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस में रविवार को संदिग्ध आतंकवादी होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही झांसी...
कानपुर: प्रेमिका से कहासुनी के बाद युवक ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
कानपुर: फेसबुक पर मैरिज रिक्वेस्ट भेजकर प्राइवेट शिक्षक से 10 लाख की ठगी, शातिर युवती ने भविष्य के निवेश का सपना दिखाकर फंसाया
Ballia News: बहन को फंदे पर लटका देख भाई चीखता-चिल्लाता रह गया, परिवार में कोहराम
रामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.