Chitrakoot Accident News: सड़क हादसे में तीन की मौत, शादी के लिए लड़का देख लौट रहे थे घर देर रात्रि हुआ हादसा

Chitrakoot News : चित्रकूट जिले के सदर कोतवाली ब्यूर गांव के पास तेज रफ्तार से जा रही कार ने बाइक पर टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दो भाई और एक बहन की मौत हो गई। अनियंत्रित कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला। जिस युवती की मौत हुई उसी की शादी के लिए लड़का देखने के लिए दोनों भाई लेकर आए थे। 

यह है पूरा मामला

बता दें कि इटवां गांव के निवासी हरिशचंद्र सोनकर अपने दादा के पुत्र दशरथ सोनकर के साथ बाइक से अपनी बहन खुशबू को लेकर जिला मुख्यालय के शंकर बाजार आए थे। अपने रिश्तेदार मनीष के यहां रुककर खुशबू की शादी के लिए लड़का देखने आए थे। इनके रिश्तेदार ने बताया कि लड़का वालों ने लड़की को दिखाने की मांग की थी। गुरुवार की देर शाम को कार्यक्रम होने के बाद तीनों बाइक से गांव लौट रहे थे। जैसे ही हाईवे के सदर कोतवाली अंतर्गत ब्यूर के पास पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार से आई कार ने बाइक पर टक्कर मार दी। इसके बाद कार गड्ढे में जा गिरी और चालक भाग निकला। इधर तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची रैपुरा व कोतवाली पुलिस टीम तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। लगभग एक घंटे तक तीनों की शिनाख्त नहीं हो पाई। इसके बाद एक के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने शिनाख्त की। बाइक चालक ने हेलमेट पहना था लेकिन उसके सीने व पेट में ज्यादा चोट लगी। घटना की जानकारी होते ही अस्पताल में पहुंचे परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। पुलिस ने तीनों शव का पंचनामा कराया। मृतक हरिशचंद्र तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था। खुशबू के एक भाई हैं और दशरथ तीन भाइयों में तीसरे नंबर का था।

यह भी पढ़े - बाराबंकी: पिकअप की टक्कर से ई-ऑटो चालक की मौत, सात सवारियां घायल

आधे घंटे से ज्यादा हाईवे पर पड़े रहे तीनों  

ब्यूर घटना स्थल के पास तीनों काफी देर तक घायलावस्था में पडे़ रहे। राहगीरों की मानें तो लगभग 40 मिनट बाद पुलिस पहुंची। मृतकों के रिश्तेदार मनीष ने बताया कि शायद तत्काल तीनों अस्पताल पहुंचते तो तीनों की जान बच सकती थी। बताया कि घटनास्थल पर तीनों जीवित थे रास्ते में उनकी मौत हुई है।

खबरें और भी हैं

Latest News

UP News: दिवाली और छठ पर ट्रेनों में भारी भीड़, सुरक्षा बढ़ाने में जुटा रेलवे प्रशासन UP News: दिवाली और छठ पर ट्रेनों में भारी भीड़, सुरक्षा बढ़ाने में जुटा रेलवे प्रशासन
बरेली। दिवाली और छठ पर्व पर घर लौटने वालों की भीड़ से रेलवे पूरी तरह सतर्क हो गया है। बरेली...
बसपा अब यूपी तक सीमित नहीं रहेगी, पूरे देश में बढ़ाएगी जनाधार: मायावती
मुरादाबाद: दीपावली पर आतिशबाजी के दौरान आंखों का रखें खास ध्यान, घरेलू नुस्खे अपनाना हो सकता है खतरनाक
दिल्ली: सांसदों के आवास वाले अपार्टमेंट में भीषण आग, पीएम मोदी ने किया था इमारत का उद्घाटन
फुस्स फुलझड़ी से क्या उम्मीद... सपा प्रमुख अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, कहा, स्टार प्रचारक नहीं ‘विभाजक’ बनकर गए बिहार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.