Chandauli News: रेलवे स्टेशन पर युवक के पिट्ठू बैग ने उगला 40 लाख, हवाला कारोबार की आशंका

Chandauli News : चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जीआरपी थाना क्षेत्र के दिलदारनगर पुलिस चौकी ने प्लेटफार्म पर चेकिंग के दौरान बिहार जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिट्ठू बैग में रखा 40 लख रुपए बरामद हुआ है, जो स्क्रैप हवाला का बताया जा रहा है। रुपये और हवाला कारोबारी को वाराणसी से आए इनकम टैक्स विभाग के हवाले कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग करेगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को पीडीडीयू जीआरपी सीओ रेलवे कुंअर प्रभात सिंह ने वार्ता के दौरान पूरे मामले की जानकारी दी। सीओ कुंअर प्रभात सिंह ने बताया कि माघ मेला के दौरान स्टेशन और ट्रेनों में होने वाली भीड़ को संभालने के लिए रेलवे स्टेशनों पर लगातार गश्त किया जा रहा है। इसी क्रम में जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ दिलदारनगर के निरीक्षक बाल गंगाधर के नेतृत्व में दिलदारनगर चौकी के प्रभारी रावेन्द्र कुमार मिश्र और आरपीएफ की टीम संयुक्त रूप से संदिग्धों की तलाश कर रही थी। इसी बीच रविवार की देर शाम स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पिट्ठू बैग लिए व्यक्ति संदिग्ध हाल में टहलता दिखा। उसे पकड़ कर बैग की तलाशी ली गई तो उसके पास से 40 लाख रुपये नकद बरामद हुए।

यह भी पढ़े - महाराजगंज : पराली जलाने पर 9 लेखपाल निलंबित, SDM–SO को नोटिस, 380 मामले दर्ज

पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम इंद्रचंद्र शर्मा निवासी तेजरासर बिकानेर हाल पता एग्जीविशन रोड गांधी मैदान के पास पटना बताया। वह रुपयों के संबंध में कोई कागजात नहीं दिखा सका। उसने बताया कि यह पैसा हवाला कारोबार का है। इसे दिलदारनगर से पटना ले जाना था। जीआरपी ने रुपये बरामद कर इसकी सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी। सोमवार को टीम के पीडीडीयू जीआरपी में आने पर रुपये और आरोपी को इनकम टैक्स विभाग के हवाले कर दिया गया है। सीओ कुंअर प्रभात सिंह ने रुपये बरामद करने वाली टीम को दस हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

खबरें और भी हैं

Latest News

कानपुर: घरेलू कलह से दुखी महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप कानपुर: घरेलू कलह से दुखी महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
कानपुर। गोविंदनगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने झांसी रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर...
रामपुर: कैदी वाहन देखकर भड़के आज़म खां, बोलेरो की मांग पर लौटे जेल, बाद में VC के माध्यम से हुई पेशी, कोर्ट ने किया बरी
अनोखा जासूस, रहस्यमयी मौत, सुसाइड या मर्डर? सोनी सब पर, एकेन बाबू की धमाकेदार अंदाज़ में हुई शुरुआत
इस वर्ष की तीसरी तिमाही में एसुस, भारत में दूसरी सबसे बड़ी कंज्यूमर नोटबुक कंपनी; सालाना 7% बढ़त
उनके वॉलेट में क्या है? सोनी सब के कलाकारों ने बताए अपने वॉलेट में संजोकर रखे गए सबसे भावनात्मक सामान के किस्से
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.