Bareilly News: 12वीं के छात्र से मारपीट, ट्यूशन फीस लूटी

बरेली। थाना सुभाषनगर क्षेत्र में 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान हुए विवाद के बाद छात्रों ने साथी छात्र को रास्ते में घेरकर पीटा और उसका बैग फाड़कर ट्यूशन फीस लूट ली। पीड़ित छात्र ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बीमार छात्र पर रास्ते में हमला

वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की प्रदेश अध्यक्ष रितु शाक्य के अनुसार, उनका बेटा प्रबल प्रताप सिंह 12वीं का छात्र है और फिलहाल बीमार है। परीक्षा के दौरान उसका साथी छात्र केशव यादव से विवाद हो गया था।

यह भी पढ़े - Lucknow News: कमता चौराहे पर यातायात व्यवस्था में बदलाव, सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए नए दिशा-निर्देश लागू

मारपीट कर अपहरण की कोशिश

12 फरवरी को जब प्रबल स्कूल से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में केशव यादव, उसके बड़े भाई आदित्य यादव और उमंग पंडित ने उसे रोककर बैग फाड़ दिया। बैग में रखे 700 रुपये ट्यूशन फीस छीन लिए और मारपीट कर जबरन कार में डालकर अपहरण की कोशिश की। पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.