- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया: स्टेशन छोड़ कर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी
बलिया: स्टेशन छोड़ कर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी

Ballia Road Accident: बलिया में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां अपने दोस्त को रेलवे स्टेशन छोड़कर लौट रहा बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हो गया। हादसा इतना भयानक था कि एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
दोनों गड़वार के पास बलिया मोड पर पहुंचे थे कि बाइक सड़क किनारे खेत में पलट गई। इसमें डुमाडांड़ थाना नगरा निवासी 28 वर्षीय पिंटू यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक मनीराम घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.