पेस्टोराल गाइड 'बेसिक काउंसलर' की उपाधि से सम्मानित हुए सनबीम बलिया के शिक्षक

Ballia News : आज के विद्यार्थी जीवन में प्रतियोगिताएं जितनी बढ़ गई हैं, विद्यार्थी स्वयं को उतना ही तनावग्रस्त पाता है। ऐसे उनके मन को टटोलकर, उनसे बात चीत द्वारा सही दिशा प्रदान करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। इसी बात को ध्यान में रखकर अपने विद्यार्थियों के हित में सदैव तत्पर रहने वाला बलिया के सनबीम स्कूल ने अपने 15 शिक्षकों  बेसिक काउंसलिंग स्किल (पेस्टोरल गाइड) का प्रशिक्षण कलकता स्थित उम्मीद फाउंडेशन की निदेशिका एवम सुप्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ सलोनीप्रिया द्वारा प्रदान करवाया।

IMG-20240205-WA0017

यह भी पढ़े - Varanasi News: लोहता पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एनबीडब्ल्यू के तहत वांछित आरोपी गिरफ्तार

विदित हो कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 मई 2023 से प्रारंभ हुई थी, जिसमें कई चरण और परीक्षाएं समिलित थी।प्रशिक्षण और परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के पश्चात दिनांक 3 फरवरी को विद्यालय प्रांगण में डॉ सलोनी प्रिया द्वारा सभी सफल शिक्षकों को पेस्टोरल गाइड का बैच पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट ऑफ साइंस के प्रोफेसर अभिजीत सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई।

IMG-20240205-WA0018

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को मनोविद डॉ सलोनीप्रिया ने काउंसलिंग के वास्तविक अर्थ को समझाया तथा उनकी भ्रांतियों को दूर किया। उन्होंने अपने शिक्षकों से निरंतर संपर्क बनाए रखने हेतु भी बच्चों को प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर अभिजीत सिंह ने विद्यार्थियों को कछुआ और खरगोश की कहानी एक अलग एवम रोचक अंदाज़ में सुनाते हुए निरंतर प्रयासरत और कर्तव्यबद्ध रहने की सलाह दी।

IMG-20240205-WA0019

अपने शिक्षकों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने कहा कि यह विद्यालय के लिए अत्यंत गौरव की बात है कि जिले में पहला विद्यालय है, जिसके शिक्षकों ने पेस्टोरल गाइड की उपाधि प्राप्त की है। इससे पहले भी विद्यालय ने अपने विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए अनेकों प्रयास किए है तथा उनमें सफलता भी प्राप्त की है। डॉ सिंह ने कहा कि अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण हित हेतु विद्यालय सदैव प्रयासरत रहता है।

बता दें कि सनबीम स्कूल जिले का एकमात्र प्राइवेट स्कूल है, जिसने एनसीसी की वरीयता प्राप्त की है। विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय निरंतर एनसीसी की ट्रेनिंग भी प्राप्त कर रहे है। इसके साथ ही विद्यालय नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था एएफएस की सदस्यता भी प्राप्त करने वाला जिले का प्रथम एवम एकमात्र स्कूल है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने कार्यक्रम के अंत में सभी सफल एवम नवनियुक्त पेस्टोरल गाइड शिक्षकों को शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों को इसका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर
बलिया : अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल, बलिया न सिर्फ शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी कौशल सिखाने के लिए भी...
Ballia Basic Education : गर्मी की छुट्टियों के बाद बच्चों का स्कूल में जोरदार स्वागत, रोली-चंदन और पुष्प-वर्षा से हुआ अभिनंदन
Ballia News : एमईएस में चयन पर बलिया के आकाश वर्मा और उनके माता-पिता को प्रयागराज में किया गया सम्मानित
Ballia News : बच्चों के विवाद ने लिया उग्र रूप, ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से तीन घायल
Ballia News : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव भी किया गायब
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.