Ballia Police का आपरेशन दृष्टि : चोरी के सामान संग असलहाधारी बदमाश गिरफ्तार

Ballia News : अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ एसपी एस. आनन्द द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बांसडीह रोड पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त टीम को सफलता मिली है। आपरेशन दृष्टि के तहत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से टीम ने चोरी के सामान संग एक युक्क को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है।

13 अगस्त को श्रीमती अनीता श्रीवास्तव पत्नी रितेश कुमार श्रीवास्तव (निवासी : पिपराकला, थाना : नरही) ने तहरी१ दिया कि 07 अगस्त को बलिया से बांसडीह सामान की खरीदारी कर ई रिक्शा से जा रही थी। साहोडीह के पास कुछ सामान लेने रिक्शे से उतरी, तभी बिना नम्बर की बाइक से आया एक व्यक्ति मेरा पर्स लेकर भाग गया। पुलिस ने धारा 379 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी। आपरेशन दृष्टि के तहत थानाक्षेत्र के मुख्य-मुख्य प्रतिष्ठानों व चौराहों पर अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना कारित करने वाले बाइक व हुलिया की पहचान हुई।

यह भी पढ़े - Bareilly News: सैटेलाइट बस अड्डा गोलीकांड, भाग रहे आरोपी ने पुलिस पर भी तानी पिस्तौल

सोमवार को थानाध्यक्ष बांसडीह रोड राजकपूर सिंह मय हमराह व एसओ प्रभारी अजय यादव मय टीम द्वारा घटना कारित करने वाले अभियुक्त पंकज कुमार यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव (निवासी छाता थाना बांसडीह रोड) को मुखबिर की सूचना पर नरायनपुर बघौता मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से एक देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक हैण्ड पर्स, एक आधार कार्ड, एक पैनकार्ड, एक भारत गैस की पर्ची, एक पीली धातु की चेन लगभग 07 ग्राम व घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटर साइकिल को बरामद किया गया। अभियुक्त को पुलिस ने चालान न्यायालय प्रस्तुत कर दिया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.