- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Murder In Ballia : चार माह के लाडले पर भी नहीं पसीजा बाप का दिल, बिछा दी लाशें
Murder In Ballia : चार माह के लाडले पर भी नहीं पसीजा बाप का दिल, बिछा दी लाशें
On

Balliia News : 'मेरे जीजा श्रवण राम पुत्र मोहन राम (निवासी डेवडीह थाना बांसडीह कोतवाली) मेरी बहन शशिकला के साथ मार पीट कर रहें हैं, मदद कीजिए।' रात लगभग 10.30 बजे बांसडीह कोतवाली पहुंचे नगरा थाना क्षेत्र के ढ़ोढवा निवासी अंकित पुत्र कन्हैया राम ने जैसे ही यह सूचना दिया, पुलिस तत्काल श्रवण राम के घर पहुंची, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो घर के सामने बगीचे में पूरे परिवार की लाशें बिछी पड़ी मिली।
35 वर्षीय श्रवण राम का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटका था, जबकि पत्नी शशिकला (30) तथा सात वर्षीय पुत्र सूर्या राव व चार माह का पुत्र मिट्ठू का खून से लथपथ शव वहीं जमीन पर तितर-बितर पड़ा था। पत्नी और बच्चों की हत्या धारदार हथियार से करना प्रतीत हो रहा था। फील्ड युनिट द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने पर श्रवण राम के जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उसने पारिवारिक कलह को लेकर पत्नी व दोनो पुत्रों की हत्या कर स्वयं आत्महत्या की बात को स्वीकार किया हैं।
घटना की सूचना पर एएसपी डीपी तिवारी व क्षेत्राधिकारी के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि परिवारजनों से बातचीत में पता चला कि पूर्व में इन दोनों का आपसी विवाद का मुकदमा न्यायालय में चला था। किन्तु डेढ़ वर्ष पहले आपसी सुलहनामा से शशिकला पुनः ससुराल आकर परिवार जनों से अलग रहने लगी थी। बावजूद इसके दोनों में विवाद होता रहता था। रविवार को भी पति-पत्नी में विवाद हुआ था, जिसके उपरान्त यह घटना घटित हुई। एसपी ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
खबरें और भी हैं
Lucknow News: सेना अधिकारी से मारपीट का आरोप, दारोगा लाइन हाजिर
By Parakh Khabar
Latest News
05 Jul 2025 07:48:44
बलिया। रसड़ा कोतवाली पुलिस ने गुरुवार रात एक मुठभेड़ के दौरान जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस...
स्पेशल स्टोरी
01 Jun 2025 09:23:11
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें लोग जंगली जानवरों जैसे शेर और...
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.