नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज सिकन्दरपुर में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस

सिकंदरपुर, बलिया। सिकन्दरपुर स्थित चाइल्ड एजुकेशन सेंटर व नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रबंधक भासपा नेता शेख अहमद अली 'संजय भाई' व मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बरी ने ध्वजारोहण किया।

प्रबंधक ने कहा कि बहुत कुर्बानियों के बाद हमने यह आजादी पाई है। हम वीर बलिदानियों को नमन करते हैं। वहीं नज़रुलबारी ने कहा कि जिन शहीदों ने अपनी शहादत देकर हमें स्वतंत्र भारत में सांस लेने का मौका दिया है, उनके आदर्शों को आत्मसात करना हमारा दायित्व है।तत्पश्चात नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष शर्मा ने अतिथि द्वय को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े - Ballia Road Accident : दुकान पर बैठे पांच लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, एक की मौत

वहीं विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक एहसानुल्लाह, सनाउल्लाह, अनिल यादव व गजेंद्र बहादुर यादव को प्रबंधक ने अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। मौके पर दयानंद प्रसाद, सैफ अली, गौहर, हुमा नसरीन, हेना, नाहिद, तमन्ना, राजेश राय, निकिता, नफीसा, जितेंद्र कुमार, घनश्याम प्रसाद, राजा राम, सलीकुन निशा, राबिया, गौसिया आदि मौजूद रहे। संचालन रेयाज अहमद ने किया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.