- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर 1.12 लाख की चोरी, कार्रवाई नहीं करने पर फरियादी पहुंचा कोर्ट
बलिया में फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर 1.12 लाख की चोरी, कार्रवाई नहीं करने पर फरियादी पहुंचा कोर्ट
बलिया तक। बलिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर एक लाख 12 हजार रुपये की ठगी की गयी.
बलिया तक। बलिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर एक लाख 12 हजार रुपये की ठगी की गयी. सुभाष नगर बनकटा में एफसीआई विभाग में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया गया. इतना ही नहीं रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज की।
ऐसे बनाया था शिकार- दरअसल शहर के सुभाष नगर बनकटा निवासी गुलाम ए गौस ने कोर्ट में दिए आवेदन में कहा है कि वह रतसर निवासी जुदेन शाह से परिचित था. घर जाना था। इसलिए जुलाई 2017 में एफसीआई विभाग में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर फोटो व मार्कशीट ले लिया। एफसीआई के पहचान पत्र सदस्यता शुल्क की रसीद देते हुए कहा कि काम हो गया है। लखनऊ में ज्वाइन करना है और अधिकारी को एक लाख रुपए देकर डिपो अलॉट किया जाएगा।
फरियादी ने विश्वास कर पैसे उधार लिए और एक लाख 12 हजार रुपये जुनैद को दे दिए. ज्वाइन करने के बारे में पूछने पर कभी अधिकारी का तबादला तो कभी अन्य बहाने बनाने लगे। कुछ देर बाद उसके घर पहुंचने पर रुपये मांगने पर गाली-गलौज व धमकी देने लगा। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.