ICSE Result 2025: सेक्रेड हार्ट स्कूल के सोहम सिंह बने बलिया टॉपर, जानें टॉपर्स की सूची

Ballia News: सहरसपाली स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ICSE कक्षा 10 की परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया है। विद्यालय के मेधावी छात्र सोहम सिंह ने 97.80% अंक प्राप्त कर बलिया जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस वर्ष विद्यालय से परीक्षा में सम्मिलित सभी 56 छात्र-छात्राएं सफल रहे, जिससे स्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 100% रहा।

screenshot_2025-04-30-18-27-27-40_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

यह भी पढ़े - लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर दर्दनाक हादसा: नशे में धुत चालक ने बस भिड़ाई कंटेनर से, कई यात्री घायल

90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 10 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान पाया, वहीं 15 छात्रों ने 85% से अधिक और 24 छात्रों ने 80% से अधिक अंक अर्जित किए, जिससे विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता एक बार फिर प्रमाणित हुई।

screenshot_2025-04-30-18-24-26-69_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नम्रता पांडे ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "यह सफलता हमारे शिक्षकों की लगन, विद्यार्थियों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। हम प्रभु वेंकटेश्वर के आभारी हैं और सभी सफल छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं। यह उपलब्धि विद्यालय की गुणवत्ता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।"

screenshot_2025-04-30-18-25-07-42_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

विद्यालय के प्रमुख टॉपर्स (कक्षा 10 - 2025)

सोहम सिंह – 97.80% (जिला टॉपर)

आस्था पांडे – 96.80%

स्वाति चौबे – 95.60%

आयुष कुमार गुप्ता – 92.80%

मयंक यादव – 91.80%

हर्षवर्धन वर्मा – 91.60%

अक्षत कुमार पांडे – 91.60%

शीरल खान – 91.60%

दीप गुप्ता – 91.20%

हिमांशी मिश्रा – 90.00%

screenshot_2025-04-30-18-29-29-76_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

विशेष उपलब्धियाँ

आस्था पांडे को इतिहास, अंग्रेज़ी साहित्य, और हिंदी में पूर्णांक (100/100) प्राप्त हुए।

सोहम सिंह ने भौतिकी में 100/100 अंक प्राप्त कर अपनी विषय विशेषज्ञता साबित की।

सेक्रेड हार्ट स्कूल परिवार इस शानदार उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई देता है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.