बलिया में जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, कई ब्लॉकों का शानदार प्रदर्शन

बलिया : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। गुरुवार को दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि किया। उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी ने अन्य अतिथियों के साथ दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। इसके बाद जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता का ध्वज फहराया, मार्चपास्ट की सलामी ली और खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। बेलहरी, नवानगर, रसड़ा, हनुमानगंज और सोहांव ब्लॉकों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पीटी प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़े - भदोही: ट्रांसजेंडरों ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव का आरोप लगाया, पुलिस ने जांच शुरू की

प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स के साथ-साथ कबड्डी और खो-खो की स्पर्धाएं आयोजित की गईं। प्राथमिक बालिका कबड्डी वर्ग के उद्घाटन मुकाबले में पंदह ने चिलकहर को 17–07 से पराजित किया।

एथलेटिक्स के परिणाम

400 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में चिलकहर के रामश्रृंगार प्रथम, नगरा के अंगद द्वितीय और मुरलीछपरा के अनीश तृतीय स्थान पर रहे।

400 मीटर प्राथमिक बालिका वर्ग में दुबहड़ की निधि प्रथम, नगरा की सलोनी यादव द्वितीय और सोहांव की रंजना तृतीय स्थान पर रहीं।

400 मीटर जूनियर बालक वर्ग में मनियर के राज प्रथम, दुबहड़ के अमित साहनी द्वितीय और नगरा के हिमांशु तृतीय स्थान पर रहे।

वहीं 400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में नगरा की रंजना प्रथम, पंदह की अमृता द्वितीय और गड़वार की पिंकी तृतीय स्थान पर रहीं।

कबड्डी प्रतियोगिता

प्राथमिक बालक वर्ग में मनियर ने रेवती को 12–06 से, बैरिया ने हनुमानगंज को 5–3 से और नगरा ने नवानगर को 16–03 से पराजित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि “आज के ये खिलाड़ी भविष्य में देश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेंगे।”

भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि “बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता बच्चों की प्रतिभा को निखारने का सशक्त मंच है।”

कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह, क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक, खेल प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत बीएसए मनीष कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम का संचालन जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने किया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.