नहीं रहे सकरपुरा इंटर कालेज के पूर्व प्रवक्ता विनय पाठक, शोक की लहर

बलिया : महंत राधाकृष्ण इंटर कालेज सकरपुरा के पूर्व प्रवक्ता व प्रखर समाजसेवी विनय कुमार पाठक का शनिवार की देर रात आकस्मिक निधन हो गया। वे करीब 85 वर्ष के थे। क्षेत्र के खड़सरा निवासी विनय पाठक की तबियत अचानक शनिवार रात को बिगड़ गई। परिजन इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी हृदयगति रुक गई। वे अपनी सामाजिकता और मृदुभाषा से क्षेत्र में काफी लोकप्रिय रहे। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

रविवार को सैकड़ो की संख्या में उनके घर पहुंचे शुभेच्छुओं और समाजसेवियों ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और सांत्वना दी। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को बलिया महावीर घाट पर  किया जाएगा। भाजपा नेता माधव प्रसाद गुप्त, पूर्व प्रधान बच्चा सिंह, सच्चिदानंद सिंह, केदार चौधरी, राजदेव चौधरी, विनोद पाठक, भारतेंदु पाठक, हेमंत पाठक, कौशल पाठक, गुड्डू गुप्ता, अजीत सिंह, कंचन सिंह, अभय सिंह, जनार्दन सिंह, विश्वजीत पाठक, अभय नारायण पाठक, सुधीर पाठक, विवेक पाठक आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया।

यह भी पढ़े - Mahoba News: भीषण गर्मी के चलते खड़ी बस में लगी आग, रोडवेज में मची अफरा-तफरी, दमकल ने पाया काबू

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.