बलिया DM ने की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी ।

बलिया के विकास भवन सभागार में आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित की गयी

बलिया के विकास भवन सभागार में आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विकास कार्यों की चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए.

बुधवार को हुई बैठक में राजस्व विभाग, विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अन्य विभागों सहित समस्त कार्यपालन यंत्री उपस्थित थे. इस दौरान 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्य, सड़क निर्माण कार्य आदि सहित कुल 9 एजेंडा बिंदुओं की समीक्षा की गई. जिसमें ठोस कचरा प्रबंधन कार्य, राजकीय इंटर कॉलेज सिकंदरपुर का निर्माण कार्य, राजकीय पॉलीटेक्निक बैरिया का निर्माण, जिला न्यायालय में सीसीटीवी व डाटा नेटवर्किंग का कार्य, नगर पंचायत नगरा में नगर पंचायत भवन का निर्माण आदि पर चर्चा हुई.

यह भी पढ़े - बलिया की बेटी डॉ. रिंकी पाठक की पुस्तक हिन्दी साहित्य और विविध विमर्श का लोकार्पण

जिलाधिकारी ने सभी कार्यपालक संस्थाओं/अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि जनकल्याणकारी योजनाओं द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण किया जाये. इसके साथ ही जितने भी काम पूरे हो चुके हैं, उनकी भी सूची बनानी चाहिए। इसकी समीक्षा की जाएगी। निर्माण कार्य में गुणवत्ता होनी चाहिए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने नगर पंचायत रतसर कला में नगर पंचायत भवन का निर्माण, जिले में कचहरी के समीप एसडीएम आवास में लॉकअप एवं कैंटीन ब्लॉक का निर्माण कार्य, नगर पालिका परिषद में पुराने कचरे का निस्तारण, शासन का कार्य आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर, नवीन शासकीय उच्च विद्यालय जेएचएस टर्की, नवीन शासकीय उच्च विद्यालय सवरूपुर, ग्राम पंचायत दुबेछपरा स्थित शिव स्थल एवं तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रसदा छात्रावास का निर्माण कार्य, कस्तूरबा गांधी बालिका में छात्रावास का निर्माण विद्यालय कार्य और अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की.

उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को डीएसटीओ को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। अगली बैठक में उपस्थित रहें अन्यथा अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। साथ ही बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, डीडीओ रजित राम मिश्र, जिला वित्त एवं सांख्यिकी अधिकारी विजय शंकर, जिला प्रोवेशन अधिकारी मुमताज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं

Latest News

सोनप्रयाग से केदारनाथ तक प्रतिष्ठित रोपवे परियोजना के लिए अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ को मिला एलओए सोनप्रयाग से केदारनाथ तक प्रतिष्ठित रोपवे परियोजना के लिए अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ को मिला एलओए
अहमदाबाद , 15 सितम्बर, 2025: अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड (एईएल) को नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) से सोनप्रयाग को केदारनाथ...
Gorakhpur News: गोरखपुर में पशु तस्करों ने की युवक की हत्या, ग्रामीणों और पुलिस में झड़प, अफसर घायल
इंडिका ईज़ी ने गणेश चतुर्थी के पंडाल एक्टिवेशन्स के दौरान महाराष्ट्र भर में हज़ारों भक्तों को साथ जोड़ा
पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया का दावा: इंडियनऑइल नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत जीतेगा 20 से ज्यादा मेडल
‘अदाणी सीमेंट फ्यूचरX’ भारत के नेक्स्ट-जेन लीडर्स तैयार करेगा
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.