बलिया DM ने की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी ।

बलिया के विकास भवन सभागार में आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित की गयी

बलिया के विकास भवन सभागार में आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विकास कार्यों की चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए.

बुधवार को हुई बैठक में राजस्व विभाग, विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अन्य विभागों सहित समस्त कार्यपालन यंत्री उपस्थित थे. इस दौरान 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्य, सड़क निर्माण कार्य आदि सहित कुल 9 एजेंडा बिंदुओं की समीक्षा की गई. जिसमें ठोस कचरा प्रबंधन कार्य, राजकीय इंटर कॉलेज सिकंदरपुर का निर्माण कार्य, राजकीय पॉलीटेक्निक बैरिया का निर्माण, जिला न्यायालय में सीसीटीवी व डाटा नेटवर्किंग का कार्य, नगर पंचायत नगरा में नगर पंचायत भवन का निर्माण आदि पर चर्चा हुई.

यह भी पढ़े - कार्तिक पूर्णिमा स्नान: प्रशासन सतर्क, डीएम-एसपी ने किए इंतज़ामों का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने सभी कार्यपालक संस्थाओं/अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि जनकल्याणकारी योजनाओं द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण किया जाये. इसके साथ ही जितने भी काम पूरे हो चुके हैं, उनकी भी सूची बनानी चाहिए। इसकी समीक्षा की जाएगी। निर्माण कार्य में गुणवत्ता होनी चाहिए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने नगर पंचायत रतसर कला में नगर पंचायत भवन का निर्माण, जिले में कचहरी के समीप एसडीएम आवास में लॉकअप एवं कैंटीन ब्लॉक का निर्माण कार्य, नगर पालिका परिषद में पुराने कचरे का निस्तारण, शासन का कार्य आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर, नवीन शासकीय उच्च विद्यालय जेएचएस टर्की, नवीन शासकीय उच्च विद्यालय सवरूपुर, ग्राम पंचायत दुबेछपरा स्थित शिव स्थल एवं तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रसदा छात्रावास का निर्माण कार्य, कस्तूरबा गांधी बालिका में छात्रावास का निर्माण विद्यालय कार्य और अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की.

उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को डीएसटीओ को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। अगली बैठक में उपस्थित रहें अन्यथा अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। साथ ही बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, डीडीओ रजित राम मिश्र, जिला वित्त एवं सांख्यिकी अधिकारी विजय शंकर, जिला प्रोवेशन अधिकारी मुमताज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं

Latest News

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और आरएसडब्ल्यूएम के बीच स्थायी भविष्य के लिए विशेष साझेदारी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और आरएसडब्ल्यूएम के बीच स्थायी भविष्य के लिए विशेष साझेदारी
नई दिल्ली/अहमदाबाद, 5 नवम्बर, 2025: देश की प्रमुख टेक्सटाइल निर्माता और एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप की प्रमुख कंपनी, आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड ने...
बुलबुले फेस्टिवल 2025: लखनऊ का प्रथम कला एवं सांस्कृतिक बाल महोत्सव
नई बहादुरी का अध्याय शुरू: ‘बॉर्डर 2’ से वरुण धवन का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़
सीओएएस जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने खड़गा कोर की ऑपरेशनल तैयारी का लिया जायज़ा, नवाचार और संयुक्त समन्वय की सराहना
सोनी सब के ‘गणेश कार्तिकेय’ में उजागर होगी यह कथा कि मोर कैसे बना भगवान कार्तिकेय का वाहन
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.