आज बलिया आएंगे सीएम योगी प्रशासन सतर्क, अपर पुलिस महानिदेशक ने लिया सुरक्षा इंतजाम का जायजा

बलिया। तीन मई को बलिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है.

बलिया। तीन मई को बलिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सफल समापन के मद्देनजर वाराणसी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जोन राम कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. हेलीपैड पं. गोरखनाथ उपाध्याय क्रीरांगन।

अपर पुलिस महानिदेशक ने सभी अधिकारियों के साथ पैदल पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात पुलिस लाइन बलिया में जनपद/अजिला से वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटी में लगे सभी राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारियों/कर्मचारियों को वीवीआईपी सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े - बलिया में एसडीएम कोर्ट से 45 फाइलें गायब, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

ब्रीफिंग के दौरान आईजी आजमगढ़ अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी बलिया रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नय्यर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलिया दुर्गा प्रसाद तिवारी ने सुरक्षा की जानकारी ली. उपरोक्त ब्रीफिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.