CM yogi visit Ballia: 21 जून को सीएम योगी का बलिया दौरा संभव, जिला प्रशासन अलर्ट

बलिया। सीएम योगी आदित्यनाथ के 21 जून को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव जयप्रकाश नगर आने की संभावना है.

बलिया। सीएम योगी आदित्यनाथ के 21 जून को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव जयप्रकाश नगर आने की संभावना है. जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटा है. बताया जा रहा है कि 21 जून को सीएम एक बड़े अस्पताल का शिलान्यास कर सकते हैं.

गौरतलब है कि डीएम रवींद्र कुमार, सीडीओ प्रवीण वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत कुमार सहित अन्य अधिकारी पूर्व में जेपी के गांव का निरीक्षण कर चुके हैं. इस दौरान अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़े - काशी में चमके बलिया के आशीष त्रिवेदी, मिला ‘अभिनव भरत सम्मान’

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार जेपी के गांव आ रहे हैं. इसकी चर्चा जयप्रकाश नगर सहित जिले में हो रही है। हालांकि अभी तक सीएम के दौरे का कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. संभावना को लेकर प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.