CBSE Result 2025: मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती का शानदार परीक्षा परिणाम, छात्रों ने बढ़ाया गौरव

Ballia News: जैसे ही सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम घोषित हुआ, मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में जश्न का माहौल बन गया। छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

 

यह भी पढ़े - CBSE Result 2025: मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल का 100% परिणाम, छात्रों ने बढ़ाया मान

कक्षा 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

मनीषा पटेल ने 98% अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया। 97.6% अंक प्राप्त कर अमन सिंह दूसरे स्थान पर रहे। वंशिका और वर्णित ने 95.6% अंक हासिल कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा रुद्र प्रताप (94.8%), अनुराग प्रकाश (94.2%), खुशी तिवारी व आदित्य शर्मा (93.4%), भानु प्रताप सिंह व कृष केसरी (92.2%) और कृति गुप्ता (92%) ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

कक्षा 12वीं में भी छात्रों ने दिखाया दमखम

तृषा सिंह (93%), कृतिका कुशवाहा (92.4%), मुन्ना पांडे (92.2%) और रोहित मौर्य (90%) प्रमुख स्थानों पर रहे। इनके साथ खुशी तिवारी (89.8%), काजल तिवारी (89.6%), नुसरत सुल्तान (88.8%), शुभि मिश्रा (88%), साक्षी मौर्य (87.6%) और बंदिता पांडे (86.6%) ने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र मोहन मिश्रा और प्रबंधक डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी ने छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही अभिभावकों को भी इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.