Ballia Police In Action Mode: एसओजी और थाना पुलिस की टीम ने चार साल से फरार इनामी को पकड़ा

Ballia News: पुलिस अधीक्षक एस आनंद के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना बांसडीह रोड पुलिस एवं स्वाट की संयुक्त टीम को सफलता मिली है।

Ballia News: पुलिस अधीक्षक एस आनंद के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना बांसडीह रोड पुलिस एवं स्वाट की संयुक्त टीम को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने 2019 से फरार चल रहे 15000/- रुपये के इनामी अभियुक्त को पॉलिटेक्निक चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने धारा 419 के तहत वांछित अभियुक्त कौशल किशोर पांडे पुत्र विपिन बिहारी पांडे (निवासी सूर्यपुरा, थाना सुखपुरा) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 420, 467, 468, 469, 471, 472, 120बी आईपीसी.

कौशल किशोर पांडे ने नाम न होने के बावजूद दस्तावेजों और अभिलेखों में हेरफेर करके वर्ष 2019 में जमीन बेच दी थी। उक्त सूचना पर बांसडीह रोड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी, लेकिन आरोपी फरार था। विवेचक द्वारा न्यायालय से एनबीडब्ल्यू एवं धारा 82 सीआरपीसी प्राप्त किया गया। इसकी जांच बाद में क्राइम ब्रांच को सौंपी गई, लेकिन लगातार फरार रहने के कारण कोर्ट से धारा 83 सीआरपीसी के तहत आदेश प्राप्त कर आरोपी की चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली गई। फरवरी में आरोप पत्र न्यायालय में भेजा गया, लेकिन आरोपी बदस्तूर फरार था।

यह भी पढ़े - बलिया से स्थानांतरित डीआई के सम्मान में आयोजित समारोह में दवा कारोबारियों की भावनाएँ उमड़ीं, कई हुए भावुक।

आरोपी की तलाश जिला पुलिस टीम द्वारा काफी समय से की जा रही थी. बुधवार की सुबह थानाध्यक्ष बांसडीह रोड राजकपूर सिंह व स्वाट टीम प्रभारी अजय यादव की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कौशल किशोर पांडे को थाना बांसडीह रोड अंतर्गत पॉलिटेक्निक चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बांसडीह रोड राजकपूर सिंह, प्रभारी स्वाट टीम अजय कुमार यादव, स्वाट टीम हेड कां. कृष्ण कुमार सिंह, लवकेश पाठक, विक्रांत कुमार, रोहित कुमार एवं राकेश यादव, कॉमरेड. विकास सिंह, अर्जुन यादव, विनोद रघुवंशी एवं श्याम कुमार एवं कॉमरेड. शत्रुघ्न कुमार, राहुल यादव व विजय कुमार शामिल थे.

खबरें और भी हैं

Latest News

प्रयागराज में पुलिस–बदमाश मुठभेड़, फायरिंग के बाद दो आरोपी गिरफ्तार प्रयागराज में पुलिस–बदमाश मुठभेड़, फायरिंग के बाद दो आरोपी गिरफ्तार
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सशस्त्र मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को...
झांसी : महिला ऑटो ड्राइवर हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बलिया का जितेंद्र हत्याकांड: हत्या के बाद घर में दफनाने की कोशिश, धर्मेंद्र को उम्रकैद
जन्मदिन को सेवा में बदला: डॉ. भूपेश सिंह ने मेला लगाकर सैकड़ों जरूरतमंदों में बांटे कंबल, मिला भरपूर आशीर्वाद
पति से ज्यादा पैसा बना मकसद: 2 करोड़ की बीमा राशि के लिए महिला टीचर ने रची पति की हत्या, प्रेमी व सुपारी किलर गिरोह गिरफ्तार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.