Ballia News: सोशल मीडिया पर गाली देने के बाद गुस्से में मारी गोली, गिरफ्तार

बलिया। दुबहर थाने के धरनीपुर मोड़ पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हिमांशु उपाध्याय को गोली मारने वाले आरोपी आनंद पांडेय को स्वाट टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है.

बलिया। दुबहर थाने के धरनीपुर मोड़ पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हिमांशु उपाध्याय को गोली मारने वाले आरोपी आनंद पांडेय को स्वाट टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. संबंधित धारा के तहत उनका चालान किया गया। घटना की वजह छात्र संघ चुनाव की रंजिश और सोशल मीडिया पर गाली-गलौज थी। आक्रोशित होकर आरोपित ने फायरिंग कर दी। इस मामले में पुलिस ने हिमांशु की तहरीर पर गोली मारने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

हल्दी थाने के उपाध्याय टोला निवासी जिला पंचायत सदस्य विद्यावती देवी के पुत्र हिमांशु उपाध्याय ने एससी कॉलेज से 2018 में छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था. इसमें हार का मुंह देखना पड़ा। विरोधी गुट में शामिल थे आनंद पांडेय। दोनों गुटों में रंजिश थी। चुनाव के बाद हिमांशु के दोस्त विक्की ने आनंद पांडेय को सोशल मीडिया पर गाली दी थी.

यह भी पढ़े - बलिया में तीनों नदियों का जलस्तर घटा, पर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर; 70 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित

इसी बीच सहतवाड़ में चुनाव प्रचार के दौरान विक्की यादव अपने साथियों के साथ आनंद को पिटवाने की कोशिश कर रहे थे. आनंद को इस बात का पता चल गया था। वह विक्की को सबक सिखाने की कोशिश करने लगा। गुरुवार को उन्हें सूचना मिली कि विक्की यादव हिमांशु को लेकर हल्दी जा रहा है। धरणीपुर मोड़ के पास पहले से घात लगाए बैठे आनंद ने उसका पीछा करते हुए गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली गाड़ी के पिछले शीशे और अगले टायर में लगी। नहीं तो घटना और बढ़ जाती।

आनंद गोली मारकर लखनऊ भाग गया। घटना की खबर लगते ही दुभड़ थाने पर छात्र नेताओं व समर्थकों की भीड़ लग गई। मामले की जांच कर रही पुलिस सर्विलांस की मदद से आनंद को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि संबंधित मामले को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया.

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.