- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: 15 हजार के इनामी गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Ballia News: 15 हजार के इनामी गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ballia News: पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चितबड़ागांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15,000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अभियुक्त मिठ्ठू सिंह उर्फ श्याम सिंह (पुत्र शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ छोटू सिंह, निवासी वार्ड नं. 6 ब्राह्मीबाबानगर, कस्बा व थाना चितबड़ागांव) को नरही मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त मिठ्ठू सिंह उर्फ श्याम सिंह के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत विवेचना थाना नरही द्वारा की जा रही थी। इस गिरफ्तारी के बाद थाना नरही को सूचित किया गया और सभी आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
अपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं
1. मु0अ0सं0-187/24 - धारा 303(2), 317(2), 317(4), 317(5), 338, 336(3), 112 बीएनएस (थाना चितबड़ागांव, बलिया)
2. मु0अ0सं0-21/24 - धारा 379, 411 भादवि (थाना कोतवाली, गाजीपुर)
3. मु0अ0सं0-568/24 - धारा 303(2), 317(2) बीएनएस (थाना कोतवाली, गाजीपुर)
4. मु0अ0सं0-554/24 - धारा 303(2), 317(2) बीएनएस (थाना कोतवाली, बलिया)
चितबड़ागांव पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है, वहीं पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ अपने अभियान को और तेज करने का संकल्प लिया है।