Ballia News : ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत

बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पहली घटना छपरा-बलिया रेलखंड पर रघुनाथपुर गांव के पास हुई, जहां सोमवार सुबह विशाल वर्मा (26) का शव पटरी पर मिला। थाना प्रभारी अजय कुमार पाल के अनुसार, रेवती थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी विशाल रविवार रात ट्रेन से कहीं जा रहा था और आशंका है कि चलती ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: स्कूल में खून से सनी वारदात, 9वीं के छात्र ने चाकू से किया हमला, 10वीं के छात्र आदित्य की मौत

दूसरी घटना छाता रेल क्रॉसिंग के पास हुई, जहां छाता गांव निवासी शमीम नट (36) ट्रेन की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि शमीम लंबे समय से बीमारी से जूझ रहा था और इसी वजह से मानसिक रूप से परेशान था। दोनों घटनाओं से क्षेत्र में शोक की लहर है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.