भोजपुरी स्टार पवन सिंह समेत चार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश, होटल व्यवसायी ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

Varanasi News। भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने दिया है। यह आदेश स्थानीय होटल व्यवसायी द्वारा दायर वाद की सुनवाई के बाद कैंट थाने को दिया गया। अधिवक्ता राहुल द्विवेदी ने बताया कि अदालत का आदेश 13 अगस्त को जारी हुआ था, जिसकी जानकारी अब सामने आई है।

अधिवक्ता के अनुसार, यह वाद जुलाई मध्य में अधिवक्ता आशीष सिंह और दुष्यंत अवस्थी की सहायता से दाखिल किया गया था। वादी होटल व्यवसायी का आरोप है कि वर्ष 2017 में महाराष्ट्र निवासी प्रेम शंकर राय और उनकी पत्नी ने स्वयं को फिल्म निर्माता बताकर उनसे संपर्क किया था। उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में निवेश करने पर बड़े मुनाफे का लालच दिया।

यह भी पढ़े - Azamgarh News: सोते समय बुजुर्ग की हत्या का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को डंडों सहित किया गिरफ्तार

व्यवसायी ने बताया कि इसके बाद उनकी मुलाकात अभिनेता पवन सिंह से कराई गई। निवेश के नाम पर उनसे धीरे-धीरे लाखों रुपये लिए गए और वाराणसी के एक होटल में फिल्म निर्माण को लेकर समझौता भी हुआ। वादी का दावा है कि उन्होंने एक करोड़ रुपये से अधिक निवेश किया। फिल्म की शूटिंग भी पूरी हुई, लेकिन रिलीज के बाद उन्हें किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया।

व्यवसायी ने इस मामले की शिकायत कैंट थाने में की थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली। अदालत ने अब मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.