- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- भोजपुरी स्टार पवन सिंह समेत चार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश, होटल व्यवसायी ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप...
भोजपुरी स्टार पवन सिंह समेत चार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश, होटल व्यवसायी ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

Varanasi News। भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने दिया है। यह आदेश स्थानीय होटल व्यवसायी द्वारा दायर वाद की सुनवाई के बाद कैंट थाने को दिया गया। अधिवक्ता राहुल द्विवेदी ने बताया कि अदालत का आदेश 13 अगस्त को जारी हुआ था, जिसकी जानकारी अब सामने आई है।
व्यवसायी ने बताया कि इसके बाद उनकी मुलाकात अभिनेता पवन सिंह से कराई गई। निवेश के नाम पर उनसे धीरे-धीरे लाखों रुपये लिए गए और वाराणसी के एक होटल में फिल्म निर्माण को लेकर समझौता भी हुआ। वादी का दावा है कि उन्होंने एक करोड़ रुपये से अधिक निवेश किया। फिल्म की शूटिंग भी पूरी हुई, लेकिन रिलीज के बाद उन्हें किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया।
व्यवसायी ने इस मामले की शिकायत कैंट थाने में की थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली। अदालत ने अब मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।