अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी का गला रेतकर हत्या की

गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र के गड़ाना गांव में सोमवार रात एक पति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी ने बताया कि जितेंद्र प्रजापति टायर पंचर की दुकान चलाता है। उसकी शादी तीन साल पहले स्वाति (26) से हुई थी और दंपति का 14 माह का बच्चा है। बीती रात जितेंद्र अपने माता-पिता के साथ घर पर था। माता-पिता बरामदे में सोए थे जबकि जितेंद्र और स्वाति कमरे में थे। किसी बात पर विवाद होने पर जितेंद्र ने पहले पत्नी की पिटाई की और फिर चाकू से उसका गला रेत दिया।

यह भी पढ़े - Lucknow News: साइबर चुनौतियों से निपटने को तैयार रहे यूपी- सीएम योगी

हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि जितेंद्र को पत्नी के चरित्र पर शक था और इसी कारण उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दी हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.