Kanpur News: माली ने मंदिर की ग्रिल से लटककर दी जान

कानपुर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के दिलीप नगर में देर रात रामकुमार (55) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रामकुमार माली का काम करता था। परिवार में पत्नी माया, तीन बेटियां और एक बेटा है। परिजनों ने बताया कि वह शराब के आदी थे और नशे में अक्सर घर पर झगड़ा करते रहते थे, जिससे परिवार में तनाव बना रहता था।

यह भी पढ़े - Lucknow News: वाहिद बिरयानी के मालिक पर फायरिंग, 26 लाख रुपये का विवाद सामने आया

मंगलवार रात खाना खाने के बाद सभी परिजन सो गए थे। देर रात रामकुमार घर के पास बने मंदिर की बाउंड्री वॉल की ग्रिल से अंगौछे के सहारे लटक गए। सुबह पूजा करने आए लोगों ने उन्हें लटका देखा और तुरंत परिवार व पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी राजकुमार राठौर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.