अलवर: नीला ड्रम हत्याकांड, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, पोस्टमार्टम के लिए यूपी से पहुंचे परिजन

अलवर। खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास कस्बे की आदर्श कॉलोनी में सामने आए बहुचर्चित नीला ड्रम हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। जांच में सामने आया कि मृतक हंसराज की हत्या उसकी पत्नी सुनीता ने अपने प्रेमी जितेंद्र शर्मा के साथ मिलकर की थी।

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि जितेंद्र ईंट-भट्टे पर काम करता है। वहीं उसकी जान-पहचान हंसराज और सुनीता से हुई। अक्सर हंसराज पत्नी के साथ मारपीट करता था, इसी बीच सुनीता और जितेंद्र के बीच नजदीकियां बढ़ीं और चार महीने का प्रेम संबंध हत्या की वजह बन गया। डेढ़ महीने पहले जितेंद्र ने ही हंसराज दंपती को किराए पर कमरा दिलाया ताकि उसका आना-जाना आसान हो सके।

यह भी पढ़े - MP News: इंदौर से कटनी जा रही युवती रहस्यमय ढंग से लापता, उमरिया रेलवे स्टेशन पर मिला बैग

15 अगस्त की रात दोनों ने मिलकर हंसराज की हत्या कर दी। उसे पहले शराब पिलाई गई, फिर नशे में धुत्त होने पर जितेंद्र ने तकिए से उसका मुंह दबा दिया और सुनीता ने पति के पैर पकड़ लिए। मौत के बाद शव को प्लास्टिक के नीले ड्रम में बंद कर नमक डाल दिया गया और ऊपर से चादर ढक दी। सुनीता बच्चों को लेकर फरार हो गई। 17 अगस्त को बदबू आने पर मामला खुला। तकनीकी और एफएसएल जांच के आधार पर पुलिस ने 18 अगस्त को सुनीता और जितेंद्र को ईंट-भट्टे से गिरफ्तार किया। बाद में घटनास्थल पर सीन रीक्रिएशन कराया गया।

मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए मृतक के परिजन उत्तर प्रदेश से किशनगढ़बास पहुंचे। हंसराज के पिता खेमकरण ने बताया कि बेटे की शादी को 15 साल हो चुके थे और करीब एक साल पहले ही वह काम की तलाश में यहां आया था। पिता ने कहा कि बेटे की मां उसे आखिरी बार देखना चाहती है, इसलिए शव गांव ले जाकर ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। आर्थिक स्थिति को देखते हुए पुलिस और स्थानीय लोगों ने परिजनों की मदद की।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.