Lucknow News: सीएम आवास के पास युवक ने लगाया फांसी का फंदा, पुलिस ने बचाया

लखनऊ। राजधानी में मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए उसे बचा लिया।

युवक की पहचान औरैया जिले के 32 वर्षीय शैलेंद्र यादव के रूप में हुई है, जो नोएडा में नौकरी करता है। वह सुबह लखनऊ पहुंचा था और बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से प्रॉपर्टी विवाद से मानसिक रूप से परेशान था। प्रारंभिक पूछताछ में शैलेंद्र ने कहा कि न्याय न मिलने से हताश होकर उसने यह कदम उठाया। कुछ लोगों ने उसे समझाया था कि लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से ही अपनी बात कहे।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: पारिवारिक विवाद में मां ने बच्चों संग खाया जहर, छह साल के बेटे की मौत

पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर गौतमपल्ली थाने पहुंचाया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। एसएचओ गौतमपल्ली के मुताबिक, शैलेंद्र की नानी का घर अकबरपुर के बजरंग नगर में है और वहीं जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के कारण वह मानसिक तनाव में था। पुलिस ने मामले में आवश्यक जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.