Lucknow News: वाहिद बिरयानी के मालिक पर फायरिंग, 26 लाख रुपये का विवाद सामने आया

लखनऊ। खाला बाजार इलाके में देर रात वाहिद बिरयानी के मालिक जावेद पर दो नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। स्कूटी से आए बदमाशों ने तीन राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन इलाके में दहशत फैल गई।

पुलिस के मुताबिक जावेद और राजाजीपुरम निवासी अभिषेक निगम के बीच करीब 26 लाख रुपये के लेन-देन का विवाद है, जिसे लेकर रंजिश की बात सामने आ रही है। मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़े - Ballia News: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से लौट रही छात्रा से दुष्कर्म, दो नामजद आरोपी, पुलिस की तलाश जारी

जावेद ने बताया कि उनकी दुकान तालाब के पास स्थित है, जो लगभग छह महीने से बंद थी। सोमवार रात वह दुकान को दोबारा खोलने के लिए सफाई करवा रहे थे। तभी स्कूटी सवार दो युवक पहुंचे और फायरिंग कर फरार हो गए। घटना के समय दुकान में मजदूर और उनके साथी भी मौजूद थे।

पीड़ित ने खाला बाजार थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.