Ghaziabad News: पहले प्रेमी की हत्या कर शव फेंकने वाली महिला और दूसरा प्रेमी गिरफ्तार

गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने रोहित हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मृतक की प्रेमिका और उसके दूसरे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित महिला की निशानदेही पर वह तकिया भी बरामद किया गया, जिससे दबाकर रोहित की हत्या की गई थी।

एसीपी प्रियांशीश्री पाल ने बताया कि कुछ दिन पहले चित्रावन सोसायटी से क्रॉसिंग गोलचक्कर की ओर जाने वाले रास्ते के किनारे एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र के गांव नवल सूरजपुर निवासी रोहित पुत्र इंदर के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

यह भी पढ़े - Deoria News: देवरिया रेलवे स्टेशन पर हादसा, प्लेटफॉर्म बदलते समय ट्रेन की चपेट में आए दुकानदार, मौके पर मौत

जांच में सामने आया कि रोहित की हत्या उसकी प्रेमिका बेबी कुमारी और उसके मकान मालिक संजय कुमार ने मिलकर की थी। मंगलवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में बेबी ने बताया कि उसका पति शराबी था और आए दिन झगड़ा करता था, जिसके चलते वह गाजियाबाद आकर अलग रहने लगी और घरों में काम कर जीवनयापन करने लगी। इसी दौरान उसकी मुलाकात करीब 5 साल पहले रोहित से हुई और दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे।

5 अगस्त को रोहित शादी का दबाव बनाने लगा, जिसको लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता था। इस बीच बेबी के अपने मकान मालिक संजय से अवैध संबंध हो गए और वह उसी के साथ रहना चाहती थी। वारदात के दिन दोनों ने मिलकर रोहित को पकड़ लिया और तकिए से उसका मुंह व नाक दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद संजय ने शव को सड़क किनारे फेंक दिया और मृतक का बैग भी वहीं रख दिया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.