- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाज़ियाबाद
- Ghaziabad News: पहले प्रेमी की हत्या कर शव फेंकने वाली महिला और दूसरा प्रेमी गिरफ्तार
Ghaziabad News: पहले प्रेमी की हत्या कर शव फेंकने वाली महिला और दूसरा प्रेमी गिरफ्तार

गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने रोहित हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मृतक की प्रेमिका और उसके दूसरे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित महिला की निशानदेही पर वह तकिया भी बरामद किया गया, जिससे दबाकर रोहित की हत्या की गई थी।
जांच में सामने आया कि रोहित की हत्या उसकी प्रेमिका बेबी कुमारी और उसके मकान मालिक संजय कुमार ने मिलकर की थी। मंगलवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में बेबी ने बताया कि उसका पति शराबी था और आए दिन झगड़ा करता था, जिसके चलते वह गाजियाबाद आकर अलग रहने लगी और घरों में काम कर जीवनयापन करने लगी। इसी दौरान उसकी मुलाकात करीब 5 साल पहले रोहित से हुई और दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे।
5 अगस्त को रोहित शादी का दबाव बनाने लगा, जिसको लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता था। इस बीच बेबी के अपने मकान मालिक संजय से अवैध संबंध हो गए और वह उसी के साथ रहना चाहती थी। वारदात के दिन दोनों ने मिलकर रोहित को पकड़ लिया और तकिए से उसका मुंह व नाक दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद संजय ने शव को सड़क किनारे फेंक दिया और मृतक का बैग भी वहीं रख दिया।