- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाजीपुर
- Ghazipur News: स्कूल में खून से सनी वारदात, 9वीं के छात्र ने चाकू से किया हमला, 10वीं के छात्र आदित्...
Ghazipur News: स्कूल में खून से सनी वारदात, 9वीं के छात्र ने चाकू से किया हमला, 10वीं के छात्र आदित्य की मौत
3.png)
Ghazipur News: गाज़ीपुर के महाराजगंज इलाके स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई। कक्षा 9 के छात्र ने अपने ही सीनियर कक्षा 10 के छात्र आदित्य वर्मा (15) पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इस हमले में आरोपी समेत तीन अन्य छात्र घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
14.png)
कैसे हुआ वारदात का खुलासा
पुलिस के अनुसार आरोपी छात्र पानी की बोतल में फल काटने वाला चाकू छिपाकर स्कूल लाया था। तीसरे पीरियड की घंटी बजने के बाद कुछ छात्र शौचालय गए, जहां दो गुटों में झगड़ा हो गया। इस दौरान आरोपी ने आदित्य के सिर और सीने पर वार किया। आदित्य खून से लथपथ हालत में शौचालय से बाहर निकला और लड़खड़ाते हुए कक्षा की ओर बढ़ा। एक शिक्षिका ने उसे देखकर गोद में सिर रखकर मदद की कोशिश की, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक जांच
पुलिस ने घटनास्थल से चाकू बरामद किया है और स्कूल के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आदित्य के शरीर पर चार गहरे घाव मिले हैं।
झगड़े की पुरानी रंजिश
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी और घायल छात्र नमन जायसवाल के बीच एक हफ्ते पहले विवाद हुआ था। 15 अगस्त को भी स्कूल के बाहर दोनों गुटों में कहासुनी हुई थी। उसी विवाद की कड़ी इस वारदात में जुड़ती नजर आ रही है।
परिवार और इलाके में मातम
आदित्य यूसुफपुर कटरा निवासी सर्राफा व्यवसायी शिवजी वर्मा का बेटा था। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। स्कूल प्रशासन ने घटना के बाद तत्काल छुट्टी घोषित कर दी। वहीं, पीएम हाउस के बाहर लोगों का आक्रोश देखने को मिला।
पुलिस की कार्रवाई
एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि शौचालय में मौजूद छात्रों से पूछताछ की जा रही है। आदित्य के पिता की तहरीर पर आरोपी सहित दो नाबालिग छात्रों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। जांच जारी है।