- Hindi News
- बिहार
- Bihar News: बेगूसराय में बड़ा हादसा, होमगार्ड जवानों से भरी बस पलटी, बाइक सवार महिला की मौत, पति-बेट...
Bihar News: बेगूसराय में बड़ा हादसा, होमगार्ड जवानों से भरी बस पलटी, बाइक सवार महिला की मौत, पति-बेटा घायल

बेगूसराय। जिले के एनएच-31 फोरलेन पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सदानंदपुर कॉलेज कैंप से लौट रही ट्रेनी होमगार्ड जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर एक बाइक से टकरा गई और सड़क पर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बस पलटने से 25 से अधिक होमगार्ड जवान भी जख्मी हुए हैं।
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर लाखो थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को बेगूसराय सदर अस्पताल व बलिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने रोशनी देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है। कई होमगार्ड जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बस को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों और घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।