Varanasi News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो को मारी टक्कर, चालक की मौत, पांच लोग घायल

वाराणसी। शहर के सर्किट हाउस-भोजूबीर मार्ग पर सोमवार देर शाम हुए सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब नशे की हालत में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सवारियों से भरे ऑटो से टकरा गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था और रास्ते में कई वाहनों व राहगीरों को टक्कर मारते हुए सीधे ऑटो में जा घुसा। जोरदार टक्कर से ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग फंसकर चीख-पुकार करने लगे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़े - Meerut News: मेरठ में सैनिक से मारपीट का वीडियो वायरल, टोल प्लाजा पर हंगामा और तोड़फोड़, चार आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां गंभीर रूप से घायल सविता भारती (40) निवासी आयर चोलापुर को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। अन्य घायलों में नरेंद्र कुमार (40) आयर चोलापुर, राहुल निवासी राजापुर और आनंद (55) निवासी तिलमापुर सिंधोरा शामिल हैं।

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी चालक अखिलेश (निवासी अनपरा, सोनभद्र) और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई है। एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मृत ऑटो चालक की शिनाख्त में जुटी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.