- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News in Hindi: चार साल पहले चोरी हुई बाइक के साथ दो गिरफ्तार
Ballia News in Hindi: चार साल पहले चोरी हुई बाइक के साथ दो गिरफ्तार

बांसडीह, बलिया। वर्ष 2021 में सुखपुरा थाना क्षेत्र में आई एक बारात से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बांसडीह, बलिया। वर्ष 2021 में सुखपुरा थाना क्षेत्र में आई एक बारात से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल सहित अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 411, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर चालान न्यायालय कर दिया.
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह मोटरसाइकिल मैंने लगभग ढाई वर्ष पूर्व चोरी की थी। आज मैं और मेरा साथी कृष्णानंद इसे बेचने के लिए बिहार जा रहे थे। वहां हम औने-पौने दाम पर मोटरसाइकिल बेचकर अपना खर्च चलाते हैं। आज हम दोनों अवनीनाथ मंदिर पर भीड़ का फायदा उठाकर एक और नई मोटरसाइकिल चोरी करने की फिराक में थे, तभी पकड़े गये. नंबर प्लेट के बारे में पूछने पर बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाते हैं, ताकि हम पकड़े नहीं जा सकें.