Ballia News in Hindi : जेल में बंद बरमेश्वर साधु के खिलाफ गंभीर धाराओं में एक और मामला दर्ज

बैरिया, बलिया। सांपों को बक्सों में बंद कर किराये पर रखने वाले बरमेश्वर साधु उर्फ बरमेश्वर वर्मा पुत्र जगनारायण वर्मा निवासी तालिबपुर के खिलाफ वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 48, 50, 51, 52 दर्ज कर लिया है।

बैरिया, बलिया। सांपों को बक्सों में बंद कर किराये पर रखने वाले बरमेश्वर साधु उर्फ बरमेश्वर वर्मा पुत्र जगनारायण वर्मा निवासी तालिबपुर के खिलाफ वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 48, 50, 51, 52 दर्ज कर लिया है। कई दिनों तक घर. की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। बरमेश्वर साधु फिलहाल धारा 377 और पाक्सो एक्ट के तहत जेल में हैं.

गौरतलब है कि तालिबपुर गांव निवासी बरमेश्वर साधु कोटवां अस्पताल मोड़ पर किराये का कमरा लेकर पेंटिंग करने और सांप पकड़ने का काम करते थे. पकड़े गए सांपों को वह कमरे में प्लास्टिक के डिब्बे में रखता था। 29 जून को पुलिस ने उसे आईपीसी की धारा 377 और POCSO एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. वह इस समय कारागार में है।

यह भी पढ़े - Ballia News : 20 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, 12,500 से 35,000 तक वेतन—जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया

इधर, मकान मालिक बहादुर गुप्ता ने बरमेश्वर साधु द्वारा बक्से में रखे गए सांपों को सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग को आवेदन दिया, जिस पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए कमरे का ताला तोड़कर 9 सांपों को बाहर निकाला. इसमें 8 सांप मर चुके थे, जबकि एक जिंदा था। इस मामले में वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए बैरिया थाने में तहरीर दी है।

बैरिया थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि वन दरोगा ओम प्रकाश की शिकायत पर बरमेश्वर वर्मा उर्फ बरमेश्वर साधु के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया कि नौ जुलाई को वन विभाग ने कोटवां अस्पताल मोड़ स्थित बहादुर गुप्ता के घर के कमरे से बक्से में बंद नौ सांप बरामद किये थे.

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : नहर मार्ग पर युवक का कटा गला मिला, धारदार हथियार से हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस Ballia News : नहर मार्ग पर युवक का कटा गला मिला, धारदार हथियार से हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
बलिया : मनियर थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर लोहटा भागीपुर में नहर मार्ग पर बुधवार सुबह एक युवक का रक्तरंजित...
Ballia News : पट्टीदारी विवाद में लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या, मुंबई से लौटा था घर
गोंडा : रिंग रोड निर्माण की आड़ में अवैध खनन, पोकलैंड और 7 डंपर सीज—खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी ने ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों का किया निरीक्षण, 25 नवंबर को आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
बिहार शपथ ग्रहण समारोह : भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने दी पूरी जानकारी, बताया—कौन-कौन होंगे शामिल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.