Ballia News in Hindi : जेल में बंद बरमेश्वर साधु के खिलाफ गंभीर धाराओं में एक और मामला दर्ज

बैरिया, बलिया। सांपों को बक्सों में बंद कर किराये पर रखने वाले बरमेश्वर साधु उर्फ बरमेश्वर वर्मा पुत्र जगनारायण वर्मा निवासी तालिबपुर के खिलाफ वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 48, 50, 51, 52 दर्ज कर लिया है।

बैरिया, बलिया। सांपों को बक्सों में बंद कर किराये पर रखने वाले बरमेश्वर साधु उर्फ बरमेश्वर वर्मा पुत्र जगनारायण वर्मा निवासी तालिबपुर के खिलाफ वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 48, 50, 51, 52 दर्ज कर लिया है। कई दिनों तक घर. की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। बरमेश्वर साधु फिलहाल धारा 377 और पाक्सो एक्ट के तहत जेल में हैं.

गौरतलब है कि तालिबपुर गांव निवासी बरमेश्वर साधु कोटवां अस्पताल मोड़ पर किराये का कमरा लेकर पेंटिंग करने और सांप पकड़ने का काम करते थे. पकड़े गए सांपों को वह कमरे में प्लास्टिक के डिब्बे में रखता था। 29 जून को पुलिस ने उसे आईपीसी की धारा 377 और POCSO एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. वह इस समय कारागार में है।

यह भी पढ़े - Ballia News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत

इधर, मकान मालिक बहादुर गुप्ता ने बरमेश्वर साधु द्वारा बक्से में रखे गए सांपों को सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग को आवेदन दिया, जिस पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए कमरे का ताला तोड़कर 9 सांपों को बाहर निकाला. इसमें 8 सांप मर चुके थे, जबकि एक जिंदा था। इस मामले में वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए बैरिया थाने में तहरीर दी है।

बैरिया थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि वन दरोगा ओम प्रकाश की शिकायत पर बरमेश्वर वर्मा उर्फ बरमेश्वर साधु के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया कि नौ जुलाई को वन विभाग ने कोटवां अस्पताल मोड़ स्थित बहादुर गुप्ता के घर के कमरे से बक्से में बंद नौ सांप बरामद किये थे.

खबरें और भी हैं

Latest News

Lucknow News : कतकी मेले की हुई शुरुआत, पहली बार आकर्षण बनेगी समुद्री जलपरी Lucknow News : कतकी मेले की हुई शुरुआत, पहली बार आकर्षण बनेगी समुद्री जलपरी
लखनऊ। ऐतिहासिक कतकी मेले का शुभारंभ मंगलवार को भाजपा कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित और व्यापार मंडल अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा...
अनिर्बान चक्रवर्ती ने सोनी सब पर हिंदी डब्ड एपिसोड्स में एक अलग तरह के जासूस का किरदार निभाने पर कहा— “एकेन बाबू एक आम इंसान हैं जिनकी बुद्धिमत्ता असामान्य है”
CM योगी बोले, राम मंदिर के लिए सिख गुरुओं और उनकी पीढ़ियों ने दिया बलिदान
UP Power Corporation : छोटे उपभोक्ताओं के लिए ‘बिजली बिल राहत योजना 2025-26’ लागू, मिलेगा बड़ा फायदा
Ballia News : आत्महत्या प्रकरण में दोषी को 5 वर्ष की जेल, अर्थदंड भी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.