बलिया खबर : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की हालत गंभीर

बैरिया, बलिया : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा अस्पताल मोड़ के पास बाइक सवार युवक  बोलेरो की टक्कर से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

दोकटी थाना क्षेत्र के धतूरी टोला निवासी सूर्य प्रताप सिंह (19) कोरियर में डिलीवरी मैन का काम करते हैं। सोमवार को डिलीवरी प्राप्त करने बैरिया जा रहे थे, तभी सोनबरसा गांव से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर चढ़ते समय सूर्य प्रताप को चपेट में ली। सूर्य प्रताप की स्थिति गंभीर बनी है। वहीं, उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है

यह भी पढ़े - उत्तर प्रदेश पुलिस और सेवलाइफ फाउंडेशन ने मिलकर दिया सड़क हादसे में आपातकालीन देखभाल का प्रशिक्षण

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.